हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ से तोड़फोड़, BJP नेता बोलीं- आतंकी अब शहरों में...

6 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 18:56 IST

Hazratbal Dargah Controversy: हजरतबल दरगाह में गेस्ट हाउस की नींव पर लगे अशोक स्तंभ को लेकर विवाद मच गया है. कुछ लोगों ने प्रतीक तोड़ा. वक्फ बोर्ड प्रमुख दरक्शां अंद्राबी ने FIR और भूख हड़ताल की चेतावनी दी.

हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ से तोड़फोड़, BJP नेता बोलीं- आतंकी अब शहरों में...कश्मीर की हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ लगाने के बाद कुछ लोगों ने राष्ट्रीय प्रतीक तोड़ा. (फोटो ANI)

श्रीनगर: कश्मीर की मशहूर हजरतबल दरगाह एक नए विवाद का केंद्र बन गई है. यहां हाल ही में बने गेस्ट हाउस की आधारशिला पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ लगाए जाने के बाद बवाल मच गया. यह पहली बार है जब दरगाह परिसर में इस प्रतीक का उपयोग हुआ, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया. विरोध इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने प्रतीक को क्षतिग्रस्त कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी पवित्र स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह उनके धर्म की परंपराओं के विरुद्ध है. उनका तर्क है कि वे वहां इबादत करते हैं और किसी भी प्रतीक या वस्तु के सामने सिर झुकाना उनके मजहबी उसूलों के खिलाफ है.

#WATCH | Srinagar, J&K | On the viral video of a mob tarnishing the national emblem on the foundation stone of the Hazratbal Shrine, BJP leader and Chairperson of J&K Waqf Board, Dr Darakshan Andrabi says, “This incident is very unfortunate. Tarnishing the national emblem is a… pic.twitter.com/Cq1hONZSZJ

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष दरक्शां अंद्राबी का हमला
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता दरक्शां अंद्राबी ने इस घटना को संविधान पर चोट बताया. उन्होंने कहा कि विधायक शपथ लेते समय संविधान का सम्मान करने की कसम खाते हैं, लेकिन यहां राजनीति और धर्म को मिलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है.

अंद्राबी ने साफ कहा कि कुछ नेताओं के उकसावे पर कुछ गुंडों ने यह विवाद खड़ा किया. उन्होंने कहा “अगर राष्ट्रीय प्रतीक से इतनी आपत्ति है, तो क्या लोग दारगाह जाते वक्त अपने नोट भी छोड़ देंगे? क्योंकि नोटों पर भी अशोक स्तंभ छपा है.”

आतंकियों पर कड़ा संदेश
अंद्राबी ने गृह मंत्री, डीजीपी और आईजीपी से अपील की कि इन तत्वों को सिर्फ गुंडे नहीं, बल्कि आतंकी समझा जाए. उनका कहना है कि अब आतंकवादी सिर्फ जंगलों में नहीं, बल्कि शहरों में भी छिपे हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने कहा, “वे नहीं जानते कि धर्म का मतलब क्या होता है. उनका मकसद सिर्फ माहौल बिगाड़ना है.”

FIR और भूख हड़ताल की चेतावनी
अंद्राबी ने मांग की कि जिन लोगों ने अशोक प्रतीक तोड़ा उनके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज हो. उन्होंने यह भी कहा कि उस विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसने इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया. अंद्राबी ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 05, 2025, 18:56 IST

homenation

हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ से तोड़फोड़, BJP नेता बोलीं- आतंकी अब शहरों में...

Read Full Article at Source