हजारीबाग के जेल से तीन कैदी फरार, टेंट हाउस के कपड़े से बनाई रस्सी, फिर..

2 hours ago

Last Updated:December 31, 2025, 14:35 IST

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है. बताया जा रहा है कि तीनों कैदी शौचालय जाने का बहाना बनाकर बाहर निकले और शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गए. कैदियों ने चार नंबर गुमटी के पास से रस्सी के सहारे जेल की दीवार और सुरक्षा घेरे को पार किया.

हजारीबाग के जेल से तीन कैदी फरार, टेंट हाउस के कपड़े से बनाई रस्सी, फिर..हजारीबाग जेल से भागे कैदी

हजारीबाग: झारखंड की सबसे सुरक्षित और हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी फरार हो गए हैं. इस घटना ने जेल प्रशासन और जिला प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. फरार हुए तीनों कैदी धनबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. इस खबर की पुष्टि जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने की है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये कैदी किस मामले में बंद थे या वे सजायाफ्ता थे अथवा विचाराधीन.

तीनों कैदी शौचालय जाने का बहाना बनाकर भागे
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है. बताया जा रहा है कि तीनों कैदी शौचालय जाने का बहाना बनाकर बाहर निकले और शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गए. कैदियों ने चार नंबर गुमटी के पास से रस्सी के सहारे जेल की दीवार और सुरक्षा घेरे को पार किया.

टेंट हाउस वाले कपड़े के टुकड़ों से बनाई रस्सी
जेल के पिछले हिस्से में रस्सी अब भी वैसी ही लटकी हुई देखी जा सकती है. यह रस्सी टेंट हाउस में इस्तेमाल होने वाले कपड़े के टुकड़ों से बनाई गई थी. कैदियों ने हाई टेंशन तार को काटकर रस्सी फंसाई और उसी के सहारे बाहर निकल गए. घटनास्थल को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रस्सी पहले जेल के अंदर से बाहर फेंकी गई थी और फिर उसे किसी तरह बिजली के तार में फंसाया गया.

तार की फेंसिंग भी टूटी हुई पाई गई
वहीं, जेल के बाहरी हिस्से में लगी तार की फेंसिंग भी टूटी हुई पाई गई है. बताया जा रहा है कि यह फेंसिंग पहले से ही क्षतिग्रस्त थी, जिसका फायदा कैदियों ने उठाया. गौरतलब है कि इस जेल में नक्सली, खूंखार अपराधी और कई हाई प्रोफाइल विचाराधीन कैदी भी बंद हैं.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
तीन कैदियों के फरार होने की घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और जेल प्रशासन ने फरार कैदियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैदी कैसे फरार हो गए.

About the Author

Amita kishor

न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें

Location :

Hazaribagh,Jharkhand

First Published :

December 31, 2025, 14:35 IST

homejharkhand

हजारीबाग के जेल से तीन कैदी फरार, टेंट हाउस के कपड़े से बनाई रस्सी, फिर..

Read Full Article at Source