Last Updated:March 22, 2025, 14:13 IST
सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की बदइंतजामी पर निशाना साधा, फ्लाइट्स की बार-बार देरी और खराब सेवाओं की आलोचना की. शिवराज सिंह चौहान ने भी टूटी सीट की शिकायत की थी.

एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले.
हाइलाइट्स
सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की सेवाओं की आलोचना की.शिवराज सिंह चौहान को टूटी सीट मिली थी.सुले ने फ्लाइट्स की देरी पर नाराजगी जताई.टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया बीते कुछ समय से अपनी बदइंतजामी की वजह से सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस एयरलाइन से यात्रा की थी लेकिन उनको बिजनेस क्लास में एक टूटी और धंसी हुई सीट मिली थी. शिवराज के अलावा कई अन्य यात्री इस एयर लाइन की बदतर सेवाओं की कर बार आलोचना कर चुके हैं. ताजा मामला एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को एयर इंडिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एयर इंडिया की लगातार बदइंतजामी की आलोचना की और कहा कि प्रीमियम किराया देने के बावजूद फ्लाइट्स में देरी की समस्या बार-बार हो रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
सुप्रिया सुले का यह गुस्सा तब सामने आया जब उनकी बुक की गई एयर इंडिया की फ्लाइट 1 घंटे 19 मिनट देरी से चली. उन्होंने सवाल उठाया कि इतना महंगा किराया देने के बाद भी फ्लाइट्स समय पर क्यों नहीं चलतीं. उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मांग की कि वे एयर इंडिया को इस लगातार देरी के लिए जिम्मेदार ठहराएं.
सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फ्लाइट्स बार-बार देरी से चल रही हैं- यह बिल्कुल ठीक नहीं है! हम प्रीमियम किराया देते हैं, फिर भी फ्लाइट्स कभी समय पर नहीं होतीं. प्रोफेशनल्स, बच्चे और बुजुर्ग- सब इस बदइंतजामी से परेशान हैं.” बारामती से सांसद सुले ने बताया कि वे एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 से यात्रा कर रही थीं, जो 1 घंटे 19 मिनट देरी से चली. उन्होंने कहा कि यह देरी का सिलसिला लगातार चल रहा है और यात्रियों को परेशान कर रहा है. सुले ने मांग की कि एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस पर सख्त नियम लागू किए जाएं ताकि बार-बार होने वाली देरी रुके और यात्रियों को बेहतर सेवा मिले.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फ्लाइट ट्रैकर्स भी सही काम नहीं कर रहे, जिससे गलत जानकारी मिलती है. सुले ने बताया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में फंसी थी, लेकिन ट्रैकर दिखा रहा था कि फ्लाइट उड़ान भर चुकी है. मैं इस ट्रैकर की समस्या को नागरिक उड्डयन मंत्री के सामने उठाऊंगी.
एयर इंडिया से सुले के आरोपों पर जवाब मांगा गया था, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. पिछले महीने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें एक टूटी और धंसी हुई सीट दी गई थी. चौहान की शिकायत के बाद मंत्री राममोहन नायडू ने एयरलाइन को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया था.
First Published :
March 22, 2025, 14:13 IST