Last Updated:November 11, 2025, 10:42 IST
Hamirpur Women Murder: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सासन गांव में महिला की हत्या के मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वालों पर पुलिस सख्त, एसपी भगत सिंह ने कार्रवाई की चेतावनी दी.
ग्रामीणों ने रविवार को धर्मशाला के लिए जाने वाले नेशनल हाईवे को झनियारी के पास जाम कर दिया. हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिला की हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर आरोपी के बारे में डाली गई पोस्ट को लेकर पुलिस सख्त हुई है. पुलिस ने कई फेसबुक यूजर्स को थाने में तलब किया है.
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने सोमवार को मीडिया से हत्याकांड को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा किया गया यह जगन्य अपराध है. सोशल मीडिया पर आरोपी की आयु को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं औऱ इस पर एसपी ने कहा कि पुलिस को आरोपी की आयु को लेकर साक्ष्य बरामद हुए हैं और इनमें डेथ ऑफ बर्थ 2011 है और उस हिसाब से नाबालिग की आयु 14 वर्ष है. ऐसे में सोशल मीडिया पर नाबालिक की फोटो को शेयर किया जा रहा है कानून के तहत या अपराध है. एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर नाबालिग की फोटो को शेयर किया है, उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी के तहत पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस थाना में तलब किया है.
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक से ही जानकारी नहीं है, तब तक सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कोई भी जानकारी सांझा ना करें. अगर कोई साक्षी है या सबूत है तो सीधे पुलिस थाना या एसपी कार्यालय में संपर्क करें. सोशल मीडिया लेकिन सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाली पोस्ट शेयर ना करें अन्यथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी.
गौरतलब है कि सासन गांव में 3 नवंबर को एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने पहले महिला से दुराचार की कोशिश की थी. पुलिस ने शख्स से जुटाए और नाबालिक अपराधी को इस मामले में हिरासत में लिया थाय पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना अपराध कबूल किया है और आरोपी को ऑब्जरवेशन होम ऊना में रखा गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
लोगों ने फोटो की शेयर
इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग जहां महिला की फोटो शेयर कर रहे हैं. वहीं, आरोपी की तस्वीर भी शेयर की जा रही है. इस मामले में रविवार को परिजनों ने शव के साथ चक्का जाम भी किया था.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
November 11, 2025, 10:35 IST

1 hour ago
