हरियाणा में हार: कांग्रेस में जंग सामने आई, सैलजा ने हुड्डा पर साधा निशाना

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस में जंग खुलकर सामने आई, कुमारी सैलजा ने हुड्डा पर साधा निशाना

नई दिल्ली. हरियाणा में कांग्रेस लीडरशिप में असंतोष मंगलवार को अंतिम नतीजों की घोषणा से पहले ही और अधिक खुलकर सामने आ गया. कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा हमला बोला, जिनके अगुवाई में पार्टी ने चुनाव लड़ा और राज्य में जीत हासिल करने में नाकाम रही. कुमारी सैलजा ने जोर देकर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को राज्य में पार्टी को फिर से जिंदा करने और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए रणनीति तैयार करने की जरूरत है. सैलजा ने राज्य में सत्ता हासिल करने के पार्टी के प्रयासों को कमजोर करने वाले नेताओं की पहचान करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

कुमारी सैलजा ने मीडिया से कहा कि ‘कांग्रेस के वर्कर्स की निराशा से दुखी होकर, मुझे भरोसा है कि पार्टी आलाकमान हार के कारणों का आकलन करेगा. आलाकमान को हरियाणा में पार्टी को फिर से जिंदा करने और नतीजों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में मदद करने के लिए एक योजना तैयार करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा में हमेशा की तरह सब कुछ नहीं होगा और मुझे यकीन है कि कांग्रेस आलाकमान उन लोगों की पहचान करेगा, जिन्होंने 10 साल बाद पार्टी को सत्ता में लाने की कोशिशों पर पानी फेर दिया.’

सैलजा ने किया हुड्डा पर हमला
गौरतलब है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत के साथ भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. 10 साल बाद सत्ता में वापसी का लक्ष्य रखने वाली कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर सिमट गई है. कांग्रेस की लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि पार्टी हरियाणा में ऐसे नतीजों के लिए जिम्मेदार सभी पहलुओं पर गौर करेगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को प्रभावित करने वाले कारकों में सभी को साथ लेकर चलना और सभी नेताओं के बीच समन्वय सुनिश्चित करना शामिल है.

PM Modi LIVE: जम्‍मू-कश्मीर में संविधान की जीत, हर‍ियाणा में कमाल हो गया…हैट्रिक से गदगद पीएम मोदी

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी साफ दिखी
विधानसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी साफ दिख रही थी. सैलजा ने कई मौकों पर अक्सर सार्वजनिक तौर पर हुड्डा के नेतृत्व के खिलाफ अपनी चिंताएं जाहिर की थीं. पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाए गए थे कि वे कांग्रेस की राज्य इकाई को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनावों से पहले, उनका जिक्र करते हुए सैलजा ने कहा था कि ‘कई लोग हैं जो अकेले ही आगे बढ़ना चाहते हैं. जब कोई सहयोग न करने पर आमादा हो, तो मैं कुछ नहीं कह सकती.’ भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के हुड्डा खेमे के दबाव का भी सैलजा ने विरोध किया था.

Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana Congress, Kumari Selja

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 22:37 IST

Read Full Article at Source