हरियाणा सरकार की अनोखी तरकीब, गोद दे रही जमीन, करना होगा ये काम

8 hours ago

Last Updated:August 08, 2025, 00:33 IST

एनसीआर में हरियाली बढ़ाने के लिए हर‍ियाणा सरकार ने मातृ वन योजना लांच की है. इसमें रियल एस्‍टेट डेवलपर्स को जमीन दान में देकर उनमें पौधे लगवाने और उनकी देखभाल करने की जिम्‍मेदारी सौंपी जा रही है.

हरियाणा सरकार की अनोखी तरकीब, गोद दे रही जमीन, करना होगा ये कामहरियाणा सरकार अरावली की पहाड़ि‍यों में अर्बन फॉरेस्‍ट बना रही है.

Haryana govt Matri Van scheme: एनसीआर को हरा भरा बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई तरकीब निकाली है. सरकार बड़ी-बड़ी संस्थाओं को सैकड़ों एकड़ जमीन गोद दे रही है. हालांकि इस जमीन पर न तो कोई कंस्ट्रक्शन किया जाएगा और न ही यहां कुछ और बना सकेंगे. बल्कि यहां एनसीआर को शुद्ध हवा और प्रदूषण मुक्त सांस देने के लिए काम करना होगा. सरकार ने कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि क्रेडाई को 150 एकड़ जमीन गोद दी है, हालांकि ये डेवलपर्स इस जमीन पर न तो घर बना सकेंगे और न ही फ्लैट या अपार्टमेंट. बल्कि इन सभी को इस जमीन पर पौधे उगाने और उनकी देखभाल करने का काम दिया गया है.

सरकार की मातृ वन योजना के अंतर्गत क्रेडाइ को मिली जमीन में से सबसे पहले 10 एकड़ जमीन ओमेक्स लिमिटेड ने गोद ले ली है. यह कंपनी अरावली पहाड़ियों में देसी और औषधीय पौधों का पौधारोपण करेगी. इस जमीन पर पीपल, बेल और इमली जैसे पौधे लगाए जाएंगे. सरकार की ओर से न केवल इन संस्थाओं को पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है बल्कि आने वाले कई सालों तक इनको ही पौधों की देखभाल करनी होगी. ताकि ये इलाके हरे भरे बन सकें.

बता दें कि सरकार की मातृ वन परियोजना के तहत गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में कुल 750 एकड़ में शहरी जंगल विकसित किया जा रहा है. इसमें से 150 एकड़ भूमि क्रेडाई को सौंपी गई है, जिसे कई डेवलपर्स मिलकर विकसित कर रहे हैं. इस हरे-भरे जंगल को आने वाले समय में स्वास्थ्य के प्रति सजग नागरिकों, परिवारों और पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ, छायादार और शांत वातावरण वाले स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है. इस योजना का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एक ‘ग्रीन लंग्स’ तैयार करना है, जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सके और जैव विविधता को बढ़ावा मिले.

इस दौरान ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा,’हमें ‘मातृ वन’ जैसी पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है.यह सिर्फ पर्यावरण बचाने की कोशिश नहीं है, बल्कि लोगों को इसके लिए जागरूक करने का भी एक अच्छा तरीका है. हम पीपल, बेल और इमली जैसे पौधे लगाकर जैव विविधता को बढ़ाना चाहते हैं और ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जो लोगों के लिए सुकून और प्रेरणा देने वाला हो. यह पहल हमारी ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक) सोच और ऐसे समाज बनाने की दिशा में कदम है, जो प्रकृति से जुड़ा हो.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 07, 2025, 04:30 IST

homeharyana

हरियाणा सरकार की अनोखी तरकीब, गोद दे रही जमीन, करना होगा ये काम

Read Full Article at Source