Last Updated:April 22, 2025, 06:10 IST
Jhajjar JE Bribe: झज्जर में पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई अंकित को विजिलेंस टीम ने 48 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी पहले भी रिश्वत ले चुका था और इस बार 88 हजार रुपये मांग रहा था.

पब्लिक हेल्थ विभाग के एक ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी.
हाइलाइट्स
झज्जर में जेई अंकित 48 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार.आरोपी पहले भी रिश्वत ले चुका था, इस बार 88 हजार रुपये मांगे थे.विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, अन्य आरोपी की तलाश जारी.झज्जर. हरियाणा के झज्जर में पब्लिक हेल्थ विभाग के एक जेई को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से शिकायतकर्ता से ली गई 48 हजार रुपये की रिश्वत की रकम भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी शिकायतकर्ता से रिश्वत ले चुका है और इस बार उसके बिल पास करने के बदले 88 हजार रुपये मांग रहा था. इस मामले में एक और ठेकेदार भी शामिल था, जो रिश्वत की डील कराने में मदद कर रहा था. टीम ने उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, पब्लिक हेल्थ विभाग के एक ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी कि विभाग का जेई अंकित उसके बिल पास करने के बदले उसे परेशान कर रहा है और रिश्वत मांग रहा है. ठेकेदार पहले भी आरोपी को रिश्वत दे चुका है. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक जाल बिछाया. डीएसपी सोमबीर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और योजना के अनुसार, एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई. योजना के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता ने आरोपी जेई अंकित को रिश्वत की रकम दी, तो इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
डीएसपी सोमबीर ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा. आरोपी को पहले दी गई रिश्वत की रकम की भी जांच की जा रही है.
Location :
Jhajjar,Haryana
First Published :
April 22, 2025, 06:10 IST