Last Updated:December 25, 2025, 07:48 IST
HR_2412_YAMUNANAGAR_BLAST IN SCAP_PARVEJ KHAN यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के बल्लेवाला गांव विस्फोट से हिल गया. हादसा कबाड़ी की दुकान पर हुआ है. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है, जिसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया. जांच में सामने आया है कि कबाड़ी की दुकान में काम करने वाले दोनों युवक आग सेक रहे थे. मोटर में लगने वाले कैपेसिटर में अचानक से आग लगी और उसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ. प्रतापनगर थाना प्रभारी समेत डीएसपी और फॉरेसिक की टीमें घटनास्थल पर पहुंची.
दरअसल, बल्लेवाला गांव में कबाड़ी की दुकान में काम करने वाले पंकज और मोंटी स्क्रैप में आग लगाकर सेक रहे थे. अचानक आग में इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोंटी के शरीर के चीथड़े उड़ गए औऱ फिर गंभीर हालत में उसे पहले यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत को सीरियस देखते हुए उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया.
आसपास के लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां गहरा गड्ढा पड़ गया. स्क्रैप डीलर राजीव कुमार ने बताया की मोंटी और पंकज लंबे समय से उसकी दुकान में काम कर रहे हैं. ठंड की वजह से उन्होंने दुकान में रखे स्क्रैप में आग लग गई. अचानक जोरदार धमाका हुआ. उन्होंने बताया कि मुझे लगा कि सिलेंडर फट गया. हादसे के बाद प्रताप नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची.
फॉरेंसिक और डीएसपी भी घटनास्थल का ज़ायजा लेने के लिए पहुंचें. प्रतापनगर थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि हादसा करीब 6 बजे हुआ जब कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले दो युवक आग सेक रहे थे अचानक बड़ा धमाका हुआ. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. आशंका जताई जा रही है कि मोटर के कैपेसिटर में आग लगने से यह धमाका हुआ है लेकिन अभी तक हादसे की पूरी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. हादसे के बाद आसपास सन्नाटा छा गया.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
First Published :
December 25, 2025, 07:48 IST

1 hour ago
