हरियाणाः100 बार धायं धांय, पुलिस चौकी के पास जिम...गैंगवार में 2 युवकों की मौत

17 hours ago

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में गैंगवार देखने को मिली है. इस गैंगवार में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. बदमाशों ने 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग कर पूरी इलाके में दहशत मचा दी. यही नहीं, एक युवक जान भाग कर जब अस्पताल में घुसा तो बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर उसे गोली मारी.

दरअसल, यमुनानगर का कस्बा रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह चौक पर एक तरफ पुलिस चौकी है और दूसरी तरफ द पावर जिम. यहीं पर बदमाशों ने सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह पंकज, वीरेंद्र और अर्जुन अपनी बोलेरो में सवार होकर जिम पर पहुंचे थे. जैसे ही यह लोग जिम से बाहर आए तभी बाहर घात लगाकर बैठे बाइक सवार 5 बदमाशों ने इन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग से बचने के लिए बोलेरो में बैठे अर्जुन, वीरेद्र और पंकज वहां से भाग खड़े हुए तो हमलावरो पीछा कि. और गोलियां चलाते रहे. एक युवक भाग कर नजदीक के अस्पताल में घुस गया तो बदमाशों ने वहां भी फायरिंग की.

अहम बात है कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी थी और लेकिन पुलिस को भी यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लग गया. जब तक पुलिस आई, तब तक बदमाश बाइकों पर वहां से निकल गए. पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर वीरेंद्र और पंकज को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की हालत को गंभीर बताई जा रहा है.

हरियाणा के यमुनानगर में दो युवकों की हत्या.

उधर, हमलावरों की गई फायरिंग के बाद पूरा इलाका दहशत में है और कोई भी हमलावरों के बारे में बताने को तैयार नहीं है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग चर्चा करते नजर आए कि जेल में बैठे गैंगस्टरों ने चेतावनी दी थी और यह सारा मामला शराब के ठेके को लेकर हुआ है. शराब के ठेके को लेकर पहले भी एक बार कोई झड़प हो चुकी थी और पुलिस ने कार्रवाई भी की थी. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस की तमाम टीमें में मौके पर सबूत जुटाने में जुटी रही. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया, जिसमें हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं.

SP बोले मामले की जांच कर रहे हैं

यमुनानगर के एसपी राजीव देसवाल ने बताया कि जिम के बाहर 4 से पांच लोगों ने फायरिंग की है. एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि दो युवकों की मौत हुई है. एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

FIRST PUBLISHED :

December 26, 2024, 12:31 IST

Read Full Article at Source