हाइवे पर दौड़ती कार के ऊपर प्लेन की लैंडिंग VIDEO:27 साल के पायलट ने इमरजेंसी में सड़क पर उतारा; कार ड्राइवर महिला की मौत

1 hour ago

फ्लोरिडा, अमेरिकाकुछ ही क्षण पहले

कॉपी लिंक

अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को लैंडिंग के दौरान एक प्लेन कार से टकरा गया। यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हुआ, जहां हाईवे पर एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सीधा एक कार से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बीचक्राफ्ट 55 मॉडल का यह छोटा प्लेन उड़ान के दौरान अचानक खराब हो गया। दोनों इंजनों में पावर खत्म होने लगी, तो 27 साल के पायलट ने मजबूरन हाईवे पर ही उतारने का फैसला किया। लेकिन हाईवे पर ट्रैफिक था, इसलिए उतरते समय प्लेन एक 2023 मॉडल की टोयोटा कैमरी कार से टकरा गया।

हादसे की 3 तस्वीरें...

नेशनल हाईवे पर लैंडिंग के वक्त प्लेन, कार से टकराया।

नेशनल हाईवे पर लैंडिंग के वक्त प्लेन, कार से टकराया।

कार से टकराने के बाद प्लेन सड़क पर घिसटता नजर आया।

कार से टकराने के बाद प्लेन सड़क पर घिसटता नजर आया।

हादसे के बाद विमान सड़क के किनारे गिर गया।

हादसे के बाद विमान सड़क के किनारे गिर गया।

कार चला रही महिला की मौत हो गई।

विमान में दो लोग सवार थे। दोनों की उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि न तो पायलट और न ही उसका साथी घायल हुए, लेकिन कैमरी कार चला रही 57 वर्षीय महिला इस दुर्घटना में बच नहीं सकी। उसे तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल और ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

Read Full Article at Source