हाथरस केस सुलझाने वाली सीमा पाहुजा खोलेंगी कोलकाता डॉक्‍टर मर्डर मिस्‍ट्री

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

कौन हैं सीमा पाहुजा, जो खोलेंगी कोलकाता डॉक्‍टर मर्डर केस के राज? हाथरस कांड को सुलझाया था चुटक‍ियों में

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टर के कत्‍ल की गुत्‍थी दिन-प्रत‍िद‍िन उलझती जा रही है. आरोपी संजय रॉय और अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के बयान मेल नहीं खा रहे हैं, तो कई झोल नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है क‍ि कुछ छिपाया जा रहा है. इसल‍िए अब सीबीआई ने अपनी एक तेज तर्रार मह‍िला IPS सीमा पाहुजा को कोलकाता केस के राज खोलने के ल‍िए नियुक्‍त क‍िया है. ये वही सीमा पाहुजा हैं, जिन्‍होंने हाथरस गैंगरेप मामले को चुटक‍ियों में सुलझा दिया था.

सीबीआई ने उन्‍हें नियुक्‍त करने के ल‍िए एक मह‍िला आईपीएफ को हटाया है. मामले में तीन जांच अधिकारी पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, जिनमें से दो महिलाएं हैं. इनमें से एक कोलकाता की रहने वाली हैं और शुरुआत से ही वो पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं. यहां तक क‍ि शुरू में ही वो आरजी कर मेड‍िकल हॉस्‍प‍िटल का दौरा कर चुकी हैं, जहां डॉक्‍टर बिट‍िया के साथ दरिंदगी की गई थी. सीबीआई मामले की तह तक जाना चाहती है, इसल‍िए हाथरस कांड से चर्चा में आई सीमा पाहुजा को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

तेज तर्रार अफसरों में नाम

सीमा पाहुजा गाज‍ियाबाद की सीबीआई यूनिट में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो यानी एसीबी में डीएसपी पद पर तैनात हैं. उन्‍हें एक तेज तर्रार मह‍िला अफसर के रूप में जाना जाता है. उनके काम के ल‍िए पुल‍िस पदक समेत कई सम्‍मान मिले हैं. सीमा पाहुजा इससे पहले सीबीआई की स्‍पेशल क्राइम यूनिट-1 में कई वर्षों तक काम कर चुकी हैं.
15 सदस्‍यीय ज‍िस टीम ने यूपी के हाथरस में गैंगरेप मामले की जांच की थी, उसमें सीमा पाहुजा भी शामिल थीं. बेहद सख्‍त और ईमानदार छव‍ि की वजह से उन्‍हें ऐसे मामलों में ज‍िम्‍मेदारी दी जाती है, जहां मामला उलझा हुआ हो ज‍िन मामलों में राजनीतिक दखल की आशंका ज्‍यादा होती है, उसमें भी सीमा पाहुजा को ज‍िम्‍मेदारी दी जाती है. हिमाचल प्रदेश के चर्चित गुड़िया मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए भी सीमा पाहुजा को सीबीआई ने भेजा था.

Tags: CBI investigation, CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News, West bengal

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 18:44 IST

Read Full Article at Source