Rahul Gandhi on Haryana Defeat: हरियाणा चुनाव में सारे गिले शिकवे भुला कर जहां हारे हुए प्रत्याशी अब जनता के बीच आने लगे हैं. वहीं, राहुल गांधी भी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने लगे हैं. राहुल गांधी मिलते तो गर्मजोशी से लेकिन उनके बॉडी लैंग्वेज से लगता है कि अभी भी वह हरियाणा हार से उबर नहीं पाए हैं. उन्हें हरियाणा चुनाव ने काफी गहरा जख्म दे दिया है. बीती रात राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने तो जरूर गए, लेकिन हरियाणा के किसी भी कांग्रेसा नेता से न बात हुई और न कोई साथ गया. राहुल गांधी के आव-भाव से झलकता है कि हरियाणा के बड़े कांग्रेसी नेताओं से नाराज हैं, यही कारण है कि अब हरियाणा को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा ऐलान हो सकता है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी दो दिन पहले नतीजे आने के बाद एक्स पर पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों का तो तहे दिल से शुक्रिया कहा था. लेकिन, हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे को लेकर कहा कि हम अभी विश्लेषण कर रहे हैं. साथ में कहा था कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. इसके साथ ही हरियाणा के लोगों को उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद भी दिया था.
लेकिन, बुधवार को भी राहुल गांधी के चेहरे पर हरियाणा हार का गम जा नहीं रहा था. हार को भुलाने के लिए राहुल गांधी मल्लिर्जुन खरगे के आवास पर पहुंच गए. इस बीच राहुल गांधी ने खरगे के घर पर काम करने वाले सहयोगियों के बच्चों के साथ खेलते देखकर उनके पास नजदीक चले गए. बच्चों को राहुल गांधी जिस तरह से प्यार कर रहे थे, उससे उनके चेहरे पर हार की झलक नजर आ रही थी. राहुल के चेहरे पर वे भाव नजर नहीं आ रहा थे, जो वह हरियाणा के गांवों में घूमते या दुकान पर आ रहा था.
गम बांटते-बांटते बांटने लगे चॉकलेट
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखी, राहुल गांधी जैसा कोई नहीं है. खरगे जी के घर पर काम करने वाले सहयोगियों के यह बच्चे कितने बेख़ौफ़ हो कर पूरे हक़ से राहुल जी के साथ खेल रहे हैं. यही उम्मीद, यही उजाला, यही विश्वास जिलाये रखना है. मेरे देश को ज़रूरत है इस मोहब्बत की.’
सुप्रिया श्रीनेत ने ये वीडियो अपने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा भरने के लिए पोस्ट किया, लेकिन राहुल गांधी से आव-भाव से लग रहा था कि वह मल्लिकार्जुन खरगे से हरियाणा की हार की चर्चा के लिए आए थे. खास बात यह है कि इसमें कांग्रेस के वेणुगोपाल के अलावा दूसरा कोई नेता नजर नहीं आया.माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने हरियाणा की नई टीम को लेकर अध्यक्ष से बात करने आए थे.
हरियाणा कांग्रेस में हो सकता है बड़ा बदलाव
राहुल गांधी के आव-भाव से साफ झलक रहा था कि राहुल गांधी को हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल पच नहीं रहे हैं. ऐसे में खरगे से बात करने रात में ही पहुंच गए. माना जा रहा है कि अब से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी गैर-जाट वोट को लामबंदी करने की पॉलिटिक्स शुरू करेगी. इसमें जाट क्षत्रप की कुर्बानी अगर देना पड़े तो पार्टी परहेज नहीं करेगी.
ऐसे में माना जा रहा है अब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जगह कोई दलित चेहरा आगे आ सकता है. इसके लिए अगले कुछ दिनों में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से दिल्ली में बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि अशोक तंवर को लेकर इस मीटिंग में बड़ा फैसला हो सकता है. क्योंकि, राहुल गांधी जितना दुखी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हैं उससे कहीं ज्यादा कुमारी सैलजा के व्यवहार को लेकर हैं. क्योंकि, सैलजा सोनिया गांधी की काफी करीबी रहीं हैं, इसलिए राहुल खुलकर सैलजा को लेकर कुछ बोल नहीं रहे हैं.
Tags: Haryana election 2024, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
October 10, 2024, 20:02 IST