Last Updated:December 29, 2025, 15:44 IST
गगरेट के सरिया उद्योग में हुआ बड़ा हादसा, दो कामगारों की मौके पर हुई मौत, तीन गंभीर रूप से हुए घायल।
R_HP_PANNC0325_UNA_603_29DEC_ACCIDENT_IN_INDUSTRY_AMITSHARMA_PKGऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में सोमवार सुबह एक सरिया उद्योग में हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. रोज़ी-रोटी की तलाश में उद्योग में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक मौत का साया. इस कदर टूटा कि दो कामगारों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा न केवल औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है, बल्कि श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर उद्योग प्रबंधन की जिम्मेदारियों पर भी गंभीर चिंतन की मांग करता है.
घटना के बाद उद्योग क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सहकर्मी मजदूरों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं.
सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गगरेट औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक सरिया उद्योग में स्क्रैप उठाने के लिए लगी क्रेन अचानक पलट गई. क्रेन के पलटते ही उस पर लदा भारी स्क्रैप नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शंभू मुशहर पुत्र किशन मुशहर निवासी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार और मुन्ना कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी कंचनबीरा जिला रोहतास बिहार के रूप में हुई है.
वहीं हादसे में घायल रवि पुत्र हंसराज निवासी गांव मुहुल, तहसील देहरा जिला कांगड़ा, भाग सिंह निवासी बेला सरियाना, तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब और बलजीत सिंह निवासी बढेड़ा तहसील हरोली जिला ऊना को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अमित यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए, जबकि गगरेट पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्रेन कैसे पलटी और क्या इसमें तकनीकी खराबी या लापरवाही कारण रही. पुलिस उद्योग प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है तथा सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है. उधर, बीएमओ गगरेट पंकज पराशर ने बताया कि गगरेट के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक उद्योग में हुए हादसे के दौरान पांच घायलों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से दो को मृत घोषित किया गया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल कामगारों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस को इस घटना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
December 29, 2025, 15:44 IST

1 hour ago
