हे! भगवान ये क्या हुआ? iPhone-16 खरीदने की खुशी, मुरथल में परांठे खाने की चाह और दिल्ली के 3 दोस्तों की मौत

23 hours ago

Last Updated:January 07, 2026, 08:58 IST

ट्राले से टकराई स्कूटी, दिल्ली के तीन दोस्तों की मौत

iPhone-16 खरीदने की खुशी, मुरथल में परांठे खाने की चाह और 3 दोस्तों की मौत!R_hr_accident _three_death_news

सोनीपत. एक दोस्त ने नया आईफोन-16 खरीदा और फिर दोस्तों को पार्टी देने के लिए तीनों स्कूटी पर निकल गए. मुरथल में तीनों परांठे खाने की चाह में जा रहे थे, लेकिन तीनों को यह पता नहीं था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा है. नेशनल हाईवे पर तीनों की स्कूटी एक ट्राले ससे जा टकराई और तीनों की मौत हो गई.  फिलहाल, तीनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

दरअसल, सोनीपत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-44 पर गांव नांगल खुर्द फ्लाईओवर के ऊपर भीषण सडक़ हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की मौत हो गई, युवकों की स्कूटी आगे ट्राला में जा टकराई, जिससे दो दोस्तों की मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. तीनों दोस्त दिल्ली से मुरथल ढाबे पर खाना खाने आए थे और हादसे का शिकार हो गए,

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कृष्णा विहार निवासी मयंक, उनका दोस्त दीपक और तुषार स्कूटी पर सवार पर दिल्ली की ओर से मुरथल खाना खाने आए थे. इस बीच मंगलवार को जब वह नांगल खुर्द फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी स्कूटी आगे ट्राले से में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और राहगीरों ने पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो मयंक और दीपक की मौके पर मौत हो चुकी थी. हादसे में प्रतीक उर्फ तुषार घायल हुआ था. उन्हें मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया, जहां उनकी भी मौत हो गई. मुरथल थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. मशक्कत के बाद शवों की पहचान हो सकी. पुलिस तीनों के शवों का को पोस्टमार्टम कराएगी. परिजन अजय ने बताया कि प्रतीक ने नया आईफोन खरीदा था और उसी की पार्टी के लिए आए थे और तीनों हादसे का शिकार हो गए.

हादसे के बाद जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्राले में स्कूटी की टक्कर हो गई है. ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है.  हादसे का शिकार हुए मयंक के पिता विजय शर्मा दिल्ली में कारोबारी है और मयंक उनका इकलौता बेटा था. हादसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मयंक की एक बहन है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

January 07, 2026, 08:58 IST

homeharyana

iPhone-16 खरीदने की खुशी, मुरथल में परांठे खाने की चाह और 3 दोस्तों की मौत!

Read Full Article at Source