Last Updated:September 16, 2025, 14:06 IST
Learn Hindi: अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहे कई बच्चों के अभिभावक उनकी हिंदी कमजोर होने की शिकायत करते हैं. अगर आपका बच्चा भी ठीक तरह से हिंदी लिख-पढ़ नहीं पाता है तो जानिए उसे एक्सपर्ट बनाने के टिप्स.

नई दिल्ली (Learn Hindi). अंग्रेजी भाषा का महत्व तेजी से बढ़ गया है. स्कूल, कॉलेज, नौकरी और टेक्निल एजुकेशन- लगभग हर जगह अंग्रेजी को प्राथमिकता दी जाती है. अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलें. यही कारण है कि ज्यादातर स्कूल अंग्रेजी मीडियम हो चुके हैं और बच्चों को छोटी उम्र से ही अंग्रेजी में सोचने और लिखने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस चक्कर में ज्यादातर बच्चों की हिंदी भाषा पर पकड़ कमजोर होती जा रही है.
कई अभिभावक बताते हैं कि उनके बच्चे हिंदी में दो पंक्तियां भी ठीक से नहीं लिख पाते, न ही किताब से पढ़ पाते हैं.. जबकि अंग्रेजी में वे सहजता से बातचीत कर लेते हैं. बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और परंपरा का आधार है. अगर आने वाली पीढ़ी इसमें कमजोर होती चली गई तो हमारी जड़ों से उनका नाता धीरे-धीरे टूट जाएगा. इसलिए बच्चों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भी सही तरीके से सिखाई जानी चाहिए.
How to Teach Hindi: अंग्रेजी तो ठीक है, बच्चों को हिंदी कैसे सिखाएं?
स्कूलों की जिम्मेदारी है कि वे हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं के बीच संतुलन बनां. वहीं, घर पर अभिभावकों को भी बच्चों के साथ हिंदी में बातचीत करनी चाहिए. इससे वे सहज रूप से इसे सीख और समझ सकेंगे. बच्चों को हिंदी पढ़ने-लिखने में रुचि दिलाने के लिए रोचक तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उनके साथ बैठकर हिंदी अखबार पढ़ें. किताबों को केवल रटने के बजाय कहानियों, कविताओं, खेल और अन्य गतिविधियों के जरिए हिंदी को उनके जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है.
स्कूलों में बनाएं हिंदी का वातावरण- स्कूलों में सुबह की प्रार्थना, घोषणाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिंदी का इस्तेमाल बढ़ाने से बच्चों को भाषा के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. हिंदी दिवस जैसे आयोजन को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखकर बच्चों की भागीदारी बढ़ाई जाए. बच्चों को कहानियों और कविताओं से जोड़ना- हिंदी साहित्य में ढेरों रोचक कहानियां और कविताएं हैं. अगर शिक्षक बच्चों को पंचतंत्र, अकबर-बीरबल, प्रेमचंद और सुभद्राकुमारी चौहान की रचनाओं से परिचित कराएं तो बच्चे आसानी से हिंदी से जुड़ाव महसूस करेंगे. खेल-खेल में भाषा सीखना- हिंदी भाषा को विषय के तौर पर पढ़ाने का तरीका रोचक होना चाहिए. क्रॉसवर्ड, शब्द-पहेली, मुहावरों-लोकोक्तियों पर आधारित खेल और संवाद-प्रतियोगिता बच्चों की भाषा पर पकड़ मजबूत कर सकती हैं. घर पर हिंदी का अभ्यास- अभिभावकों को घर पर बच्चों से हिंदी में बातचीत करनी चाहिए. टीवी, किताबों और मोबाइल पर भी हिंदी कंटेंट उपलब्ध कराकर बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी में इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.स्कूल में बच्चों को हिंदी कैसे सिखाएं?
अगर स्कूल इंग्लिश मीडियम है तो जाहिर सी बात है कि किताबें, पढ़ाई-लिखाई और परीक्षाएं अंग्रेजी में ही होंगी. इसी माहौल के बीच में कुछ समय हिंदी के लिए निकालकर बच्चों को उनकी मातृभाषा के साथ जोड़ा जा सकता है. इससे दोनों भाषाओं पर उनकी कमांड बन जाएगी.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 16, 2025, 14:06 IST