एड्स से जूझ रहे जाकिर नाइक निकले मस्त मौला… वीडियो में अलग अंदाज दिखा

1 hour ago

Last Updated:September 18, 2025, 22:58 IST

Zakir Naik health update: सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक के एड्स और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें वायरल हुईं. अब खुद नाइक ने वीडियो जारी कर इन्हें फर्जी बताया.

एड्स से जूझ रहे जाकिर नाइक निकले मस्त मौला… वीडियो में अलग अंदाज दिखाजाकिर नाइक

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हुई. कहा गया कि विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और मलेशिया के पेटालिंग जया के सनवे मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं. खबर इतनी फैली कि कई लोगों ने मैसेज और फोन करके उनका हालचाल पूछना शुरू कर दिया.

खुद सामने आकर दी सफाई
अब जाकिर नाइक ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो मैसेज जारी कर कहाये खबरें पूरी तरह झूठी हैं. न तो वो किसी अस्पताल में भर्ती हैं और न ही उन्हें कोई बीमारी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर फैली इन बातों पर भरोसा न किया जाए.

मीडिया पर भी उठाए सवाल
नाइक ने मेनस्ट्रीम मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. बोले कि अफसोस की बात है कि बिना जांचे-परखे कई बड़े मीडिया संस्थानों ने भी उनकी बीमारी वाली खबर को खूब दिखाया. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स देखकर कई लोग परेशान हो गए और लगातार उनसे जुड़ने लगे.

मैं फिट हूं’ का सबूत भी दिखाया
सिर्फ जुबानी दावा ही नहीं, नाइक ने अपने कुछ वीडियो भी जारी किए. एक क्लिप में वो बंजी जंपिंग करते नजर आते हैं. दूसरी में ऊंचाई से पानी में छलांग लगाते दिखते हैं. इन वीडियोज़ के जरिए उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की कि वो पूरी तरह से फिट और एक्टिव हैं.

समर्थकों का शुक्रिया, दुआ की अपील
वीडियो में जाकिर नाइक ने उन सभी का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ की. उन्होंने ऊपर वाले से प्रार्थना की कि उन्हें स्वस्थ रखें ताकि वो अपना संदेश लोगों तक पहुंचा सकें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 18, 2025, 22:58 IST

homenation

एड्स से जूझ रहे जाकिर नाइक निकले मस्त मौला… वीडियो में अलग अंदाज दिखा

Read Full Article at Source