आतंकवाद और दोस्ती साथ-साथ नहीं... भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़

2 days ago

Last Updated:September 20, 2025, 14:15 IST

भारत ने पाकिस्तान को यूएन में आतंकवाद और सिंधु जल संधि पर लताड़ लगाया है. भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को सिंधु जल समझौता मुद्दे को जानबुझकर राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया है.

आतंकवाद और दोस्ती साथ-साथ नहीं... भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़भारत ने पाकिस्तान को यूएन में लगाई लताड़.

India in UN: भारत ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौते (IWT) के मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में झाड़ लगाया है. भारत ने इसे राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया है. यूएनएचआरसी में भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने कहा कि नई दिल्ली को ‘इस परिषद की कार्यवाही को राजनीतिक बनाने के लिए एक विशेष प्रतिनिधिमंडल की लगातार और जानबूझकर कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मंच की अखंडता को कमजोर करती है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाती है.

अनुपमा सिंह ने 1960 के समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुआ था, लेकिन 1960 का विश्व आज के विश्व जैसा नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से भारत विरोधी साजिश रचता आ रहा है. भारत के खिलाफ आतंकवाद को अपनी धरती पर फलने फूलने में मदद कर रहा है. पाक की आतंकवाद का साथ देने वाला कड़वा सच इस समझौते के पालन के लिए आवश्यक माहौल को अपने आप ही खत्म कर देता है.

भरोसा और आतंक साथ-साथ नहीं

सिंह ने साफ करते हुए कहा कि दो देशों के बीच स्थाई सहयोग ‘भरोसे और आतंक पर नहीं’ टिका होता है. उन्होंने इस्लामाबाद को समझौते के मूल सिद्धांतों का जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘यह परिषद को विचलन और विकृति के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए. इसके बजाय, इसे मानना चाहिए कि स्थायी सहयोग भरोसे पर, आतंक पर नहीं टिका होता है.’

पहलगाम हमले से बेनकाब पाक

सिंह ने इसी साल अप्रैल में पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले की भी चर्चा की. उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसी वजह से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया.’

सीमा पार से आतंकवाद के खात्में के बाद ही दोस्ती संभव

भारत ने निर्णय लिया कि वह तब तक समझौते के तहत अपने दायित्वों को निलंबित रखेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन खत्म नहीं करता. इस संबंध में इस्लामाबाद को एक औपचारिक नोट वर्बल भेजा गया, जिसका अर्थ है कि समझौते के तहत सिंधु जल आयुक्तों की बैठकें, डेटा साझा करना या अन्य नियमित दायित्वों का पालन नहीं किया जाएगा, जब तक निलंबन प्रभावी रहेगा.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 14:15 IST

homenation

आतंकवाद और दोस्ती साथ-साथ नहीं... भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़

Read Full Article at Source