'पैसे दो वरना जान से जाओगे', भाऊ गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 5 करोड़

5 hours ago

Last Updated:September 22, 2025, 20:41 IST

Sourav Joshi Vlogs: हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धमकी के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया है, जो ऑनलाइन सट्टे के प्रचार से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स को निशाना बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

'पैसे दो वरना जान से जाओगे', भाऊ गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 5 करोड़भाऊ गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 5 करोड़

हल्द्वानी: मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी (Sourav Joshi Vlogs) अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. सौरभ जोशी को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. ई-मेल में साफ लिखा गया है कि अगर वे पैसे नहीं देते हैं तो उनकी जान को खतरा है. इस धमकी के बाद सौरभ और उनके परिवार में हड़कंप मच गया है. यह धमकी उन्हें ‘भाऊ’ गैंग की तरफ से मिली है.

सौरभ जोशी हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया सोसाइटी में रहते हैं. ‘भाऊ’ गैंग से धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सौरभ जोशी को मिली धमकी के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आ रहा है।

हिमांशु हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का निवासी है, जो 2022 में 24 घंटे में तीन हत्याएं कर सुर्खियों में आया था. वह फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था, जहां से भारत में अपने गैंग को संचालित कर रहा है. उत्तराखंड में इस गैंग का पहला निशाना सौरभ जोशी बना है. यह धमकी ऑनलाइन सट्टे के प्रचार से भी जुड़ी बताई जा रही है.

इससे पहले 18 नवंबर 2024 को भी सौरभ को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी, जिसमें एक फैन गिरफ्तार हुआ था. उसी गैंग ने अगस्त 2025 में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी.

हिमांशु भाऊ पर दर्ज है कई गंभीर मामले

गैंग सोशल मीडिया पर खुलकर चेतावनी दे रहा है कि सट्टे के प्रमोशन करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को निशाना बनाया जाएगा. हिमांशु भाऊ पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, हत्या और अपहरण शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, उसके गैंग में कई नाबालिग अपराधी भी जुड़े हैं. नैनीताल जिले के एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सौरभ को मिली धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

26 करोड़ से ज्यादा है सौरव जोशी की नेटवर्थ

जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. फिलहाल पुलिस की साइबर टीम धमकी वाले मेल की जांच कर रही है. आपको बता दें, सौरव जोशी भारत के बड़े यूट्यूबर हैं और अपने चैनल पर व्लॉगिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके यूट्यूब पर 36 मिलियन यानी 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. अपने इस चैनल से सौरव की नेटवर्थ 26 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

Location :

Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand

First Published :

September 22, 2025, 20:41 IST

homeuttarakhand

'पैसे दो वरना जान से जाओगे', भाऊ गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगे 5 करोड़

Read Full Article at Source