Last Updated:October 21, 2025, 21:32 IST
Regional Connectivity Scheme: उड़ान स्कीम आज अपनी 9वीं सालगिरह मना रही है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इस स्कीम को आगे बढ़ाते हुए कुछ नए ऐलान किए हैं, जिसके तहत अब नए डेस्टिनेशन, सीप्लेन रूट्स और छोटे शहरों को सीधी कनेक्टिविटी देने की बात कही गई है.

Udan New Plan: हवाई सफर को आम आदमी की जद में लाने के लिए मसकद से केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्रालय ने उड़ान स्कीम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत कई नए रूट्स पर फ्लाइट सर्विस उपलब्ध कराने की बात चल रही है. यह जानकारी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम– उड़ान की 9वीं वर्षगांठ के दौरान सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने दी है.
उन्होंने बताया कि उड़ान स्कीम को अब अप्रैल 2027 के बाद भी जारी रखा जाएगा. इसके लिए मंत्रालय एकएक्सपैंडेड उड़ान फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है, जिसके तहत देश के पहाड़ी इलाकों (Hill Areas), नॉर्थ-ईस्ट (North-East) और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स (Aspirational Districts) को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. योजना के तहत, लगभग 120 नए डेस्टिनेशंस को इस नेटवर्क में शामिल करने की तैयारी है.
यानी आने वाले समय में छोटे शहरों और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फ्लाइट से सफर अब सपना नहीं रहेगा.
सीप्लेन और हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी
सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि मंत्रालय ने हाल ही में उड़ान 5.5 के तहत 150 नए रूट्स के लिए लेटर्स ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किए हैं. ये रूट्स देश के 30 वॉटर एयरोड्रोम्स को जोड़ेंगे. वॉटर एयरोड्रोम्स के प्लान में कोस्टल (Coastal) और आइलैंड रीजन को खासतौर पर शामिल किया गया है. अगस्त 2024 में कम्प्रिहेंसिव गाइडलाइंस फॉर सीप्लेन ऑपरेशंस जारी किए जाने के बाद ये पहला मौका है, जब भारत में सीप्लेन सर्विसेज़ को संस्थागत स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है.
9 साल की ये हैं बड़ी अचीवमेंट्स
उड़ान स्कीम की शुरुआत 21 अक्टूबर 2016 कोनेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी के तहत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली उड़ान फ्लाइट 27 अप्रैल 2017 को शिमला से दिल्ली के बीच फ्लैग ऑफ की थी. तब से अब तक यह स्कीम देश की एविएशन स्टोरी का गेम चेंजर बन चुकी है. बीते नौ सालों में उड़ान स्कीम की क्या उपलब्धियां रहीं, आइए जानें आगे…
बदलाव है मंत्रालय का असल मकसद
सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस स्कीम का मकसद सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव लाना है. पहले जहां हवाई सफर सिर्फ अमीरों का सपना माना जाता था, वहीं अब छोटे कस्बों और दूरदराज इलाकों के लोग भी अपने शहर से सीधे दिल्ली, मुंबई या चेन्नई के लिए उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उड़ान सिर्फ एक स्कीम नहीं, बल्कि एक सोशल रेवॉल्यूशन है. ये भारत की इंक्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को देश के हर आम नागरिक तक पहुंचने वाली उड़ान है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 21, 2025, 21:32 IST