Last Updated:October 21, 2025, 17:20 IST
Bihar Chunav Pappu Yadav News : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ आने का खुला ऑफर दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं तो उनका सम्मान और स्वागत किया जाएगा.

पटना. बिहार की राजनीति को लेकर बार-बार यह बड़ा सवाल उठ जाता है कि- क्या बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार फिर पाला बदलेंगे? निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस मामले पर बयान देकर बहस को और तेज कर दिया है. उन्होंने न सिर्फ नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ आने का खुला न्योता दिया, बल्कि यह भी कहा कि कांग्रेस उनका सम्मान करेगी और स्वागत भी करेगी. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में नए समीकरणों की चर्चा पर बात होने लगी है.
नीतीश कुमार के भविष्य पर पप्पू यादव का बयान
नीतीश कुमार के भविष्य पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता NDA को वोट नहीं देगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार को भाजपा सम्मान नहीं देगी और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनें. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि- “क्या नीतीश कुमार चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे? बिल्कुल नहीं. क्या बीजेपी उनका सम्मान करेगी? बिल्कुल नहीं. लेकिन कांग्रेस उनका सम्मान भी करेगी और स्वागत भी”.
नीतीश के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले
पप्पू यादव के इस बयान ने महागठबंधन के भीतर और एनडीए के बाहर दोनों तरफ हलचल मचा दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में साफ किया कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से अलग होते हैं तो कांग्रेस में नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. पप्पू यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार चुनाव के नामांकन हो चुका है और अब आगामी 6 और 11 नवंबर को वोटिंग का इंतजार है. राजनीति के जानकारों के अनुसार, पप्पू यादव का नीतीश कुमार को खुला ऑफर सिर्फ बयान नहीं, बल्कि भविष्य की सियासत का संकेत है.
बिहार चुनाव के परिणाम पर बहुत कुछ निर्भर
दरअसल, नीतीश कुमार पहले भी 2013, 2017 और 2022 में एनडीए से अलग हो चुके हैं. इस कारण उनके पाला बदल को लेकर किसी भी राजनीतिक हलचल के बीच कयास लगाए जाने लगते हैं. ऐसे में चुनाव बाद अगर आगामी 14 नवंबर को परिणाम चौंकाने वाले आते हैं तो कांग्रेस और पप्पू यादव की यह ‘ओपन इनविटेशन’ बिहार में गठबंधन की नई पॉलिटिक्स और नये सियासी सीन का नया रास्ता खोल सकती है.
भरोसे का सवाल और पप्पू यादव का पासा
बहरहाल, पप्पू यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है. राजनीति के जानकारों की नजर में पप्पू यादव ने कांग्रेस में आने का ऑफर वाला यह पासा ऐसे समय में फेंका है जब एनडीए नीतीश पर भरोसे के संकट से गुजर रहा है, वहीं महागठबंधन उन्हें फिर अपने पाले में लाने की कोशिश में दिख रहा है. अब सवाल यही है- कि क्या नीतीश कुमार फिर एक बार राजनीतिक ‘यू-टर्न’ लेंगे या यह पप्पू यादव का महज भ्रम फैलाने वाला बयान भर है?
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 17:20 IST