दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, ssc.gov.in पर देखें सरकारी रिजल्ट

7 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 18:54 IST

SSC Delhi Police SI Recruitment Result: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस एसआई रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, ssc.gov.in पर देखें सरकारी रिजल्टDelhi Police SI Result: दिल्ली पुलिस एसआई रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है

नई दिल्ली (SSC Delhi Police SI Recruitment Result). कर्मचारी चयन आयोग ने उन हजारों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है, जिन्होंने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने का सपना देखा था. आयोग ने SSC SI दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (पेपर-I और पेपर-II), फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे चरण शामिल थे.

एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के सभी चरणों में सफल उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और विभिन्न CAPFs (जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपीएफ और एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए तैयार हैं. सरकारी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. इसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं. उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सरकारी रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

एसएससी एसआई फाइनल रिजल्ट 2024 जारी

एसएससी सीपीओ (Central Police Organisation) भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए जारी किया गया है. इस परीक्षा का नाम सब-इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा 2024 था. कुल 5,296 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सरकारी नौकरी के लिए अनुशंसित किया गया है. दिल्ली पुलिस भर्ती रिजल्ट सिर्फ एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ही उपलब्ध है.

एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा

उम्मीदवारों के चयन के लिए कई चरणों में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी:

टियर I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE).

पीईटी/पीएसटी: शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण.

टियर II: कंप्यूटर आधारित दूसरी परीक्षा.

मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीएमई/आरएमई & डीवी): अंतिम चरण में विस्तृत चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल थे.

इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट और उनकी वरीयता के आधार पर विभिन्न बलों में पद आवंटित किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस एसआई रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें. होम पेज पर उपलब्ध ‘Result’ टैब पर क्लिक करें. परिणाम पेज पर, ‘CAPF’ (Central Armed Police Forces) सेक्शन चुनें. अब ‘Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2024 – Final Result’ लिंक पर क्लिक करें. एक नई PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची (रोल नंबर के क्रम में) दी गई होगी. इस PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए फाइल को डाउनलोड कर उसकी एक प्रिंटआउट कॉपी सुरक्षित रख लें.

चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक (Detailed Marks) जल्द ही SSC की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित विभाग (दिल्ली पुलिस या CAPFs) आगे की औपचारिकताओं और नियुक्ति पत्र के लिए सफल उम्मीदवारों से संपर्क करेगा.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 21, 2025, 18:54 IST

homecareer

दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, ssc.gov.in पर देखें सरकारी रिजल्ट

Read Full Article at Source