एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ अजीबोगरीब हरकतें की. पाकिस्तान के बॉलर हारिस राऊफ ने दिखाने की कोशिश की कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जेट मार गिराए. फरहान बंदूक चलाने की एक्टिंग करते दिखे. इस पर देश में खूब सियासी हंगामा हो रहा है. न्यूज18इंडिया के एंकर अमीश देवगन ने इस पर स्पेशल शो किया, जिसमें बताया कि कि फिर हुई ‘कुटाई’, पाक को ‘राफेल’ की याद आई!
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।