टेंशन वाले हर मुद्दे पर बात,अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर

1 hour ago

Last Updated:September 22, 2025, 23:49 IST

India US Relations: न्यूयॉर्क में एस जयशंकर और मार्को रुबियो की अहम बैठक में ट्रंप प्रशासन के टैरिफ, एच1-बी वीजा और चाबहार मुद्दों पर भारत ने अपना पक्ष रखा, व्यापार समझौते पर भी चर्चा हुई.

टेंशन वाले हर मुद्दे पर बात,अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकरविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने द्विपक्षीय चर्चा के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की.

न्यूयॉर्क. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और एच1-बी वीजा नियमों में बदलाव के बाद अमेरिका में पहली बार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की बैठक हुई. इस बेहद अहम मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सुबह न्यूयॉर्क में मार्को रुबियो से मिलकर खुशी हुई. मौजूदा चिंता के द्विपक्षीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों की एक सीरीज बातचीत में शामिल रही… प्राथमिक क्षेत्रों में प्रगति के लिए सतत संवाद के महत्व पर सहमति बनी… हम संपर्क में बने रहेंगे.”

जयशंकर और रुबियो की मुलाकात ट्रंप के लगाए टैरिफ और एच1-बी वीजा के लिए नए आवेदक के लिए 1 लाख अमेरिकी डॉलर के शुल्क की घोषणा के बाद पहली थी. यही नहीं, ईरान के चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध छूट से हटाने के बाद भी दोनों विदेश मंत्री पहली बार मिले. माना जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच में इन तमाम मसलों पर बातचीत हुई है.

भारत पर 50% टैरिफ, एच1-बी वीजा शुल्क और चाबहार से प्रतिबंध शुल्क हटाना ट्रंप प्रशासन का ऐसा फैसला है जिससे भारत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. ऐसे में विदेश मंत्री जयशंकर का बैठक के बाद ये बयान की मौजूदा चिंता के द्विपक्षीय और अंतराष्ट्रीय मसले पर बातचीत हुई… ये साफ संकेत देता है कि भारत के हित से जुड़े तमाम मसलों पर भारत ने अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने अपना पक्ष रखा है.

दोनों विदेश मंत्रियों की ये साल 2025 में तीसरी मुलाकात थी, लेकिन ये मुलाकात भारत और अमेरिका के मौजूदा संबंधों के लिहाज से पिछली दो मुलाकात से ज्यादा महत्वपूर्ण थी क्योंकि अमेरिका ने कुछ ऐसा फैसला किया है जिसका सीधा असर भारत पर पड़ा है.

यह द्विपक्षीय बैठक ऐसे दिन हुई, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर भी बातचीत होने वाली है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी पक्ष से मुलाकात करेगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए चर्चा को आगे बढ़ाना है.”

बयान में कहा गया है कि 16 सितंबर को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की भारत यात्रा के दौरान व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और इस संबंध में प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया था. विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च-स्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे. वह सत्र के इतर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे और 27 सितंबर को आम बहस में यूएनजीए मंच से राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

First Published :

September 22, 2025, 23:44 IST

homeworld

टेंशन वाले हर मुद्दे पर बात,अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर

Read Full Article at Source