इतिहास रचने की दहलीज पर PM मोदी का होमटाउन, UNESCO लिस्‍ट में हो सकता है शामिल

2 days ago

Last Updated:September 20, 2025, 12:30 IST

इतिहास रचने की दहलीज पर PM मोदी का होमटाउन, UNESCO लिस्‍ट में हो सकता है शामिलभारत ने पीएम मोदी के गृह नगर वडनगर को यूनेस्को विरासत सूची के लिए नामांकित किया है.

नई दिल्ली. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह नगर (Hometown) गुजरात के वडनगर को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल ने वडनगर की नामांकन फाइल प्रारंभिक मूल्यांकन (preliminary assessment) के लिए सौंप दी है. खास बात यह रही कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन (17 सितंबर 2025) ही की गई.

भारत के स्थायी राजदूत विषाल वी. शर्मा ने इस बात जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा, ‘करीब 3,000 वर्षों का इतिहास समेटे वडनगर 800-900 ईसा पूर्व तक की प्राचीनता और धरोहर का खजाना है. इस विशेष अवसर पर हम प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी देते हैं.’ उन्होंने बताया कि यह नॉमिनेशन भारत के बढ़ते वैश्विक प्रतिनिधित्व को मजबूत करने की दिशा में अहम प्रयास है.

दो चरणों में पूरी होती है प्रक्रिया

यूनेस्को की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है. पहले चरण में विश्व धरोहर केंद्र यह आकलन करता है कि कोई स्थल ‘Outstanding Universal Value’ यानी असाधारण सार्वभौमिक मूल्य दर्शाता है या नहीं. क्या वह सांस्कृतिक या प्राकृतिक महत्व के मानदंडों पर खरा उतरता है और उसके संरक्षण एवं प्रबंधन के पर्याप्त ढांचे मौजूद हैं या नहीं. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्राइमरी असेसमेंट के बाद ही किसी स्थल को औपचारिक रूप से विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है. फिलहाल भारत के 69 स्थल यूनेस्को की Tentative List में शामिल हैं, जिनमें से कई वर्षों से अंतिम मूल्यांकन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

सदियों पुराना इतिहास

वडनगर (जो गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित है) निरंतर मानवीय बस्ती के रूप में करीब 2,700 वर्षों का इतिहास रखता है. गुजरात के पुरातत्व निदेशालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किए गए उत्खननों में सात क्रमिक सांस्कृतिक कालखंडों के साक्ष्य मिले हैं, जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 19वीं शताब्दी ईस्वी तक फैले हुए हैं. नामांकन दस्तावेज में वडनगर की बहुआयामी भूमिका पर विशेष जोर दिया गया है. वडनगर कभी एक सुदृढ़ किला-बस्ती रहा, तो कभी वाणिज्यिक केंद्र, धार्मिक स्थल और समुद्री व्यापार मार्गों का अहम जंक्शन. पुरातात्विक खुदाइयों में यहां बौद्ध विहार, स्तूप और औद्योगिक क्षेत्रों के अवशेष भी मिले हैं. यह वडनगर की सांस्‍कृतिक धरोहर को उजागर करते हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 12:30 IST

homenation

इतिहास रचने की दहलीज पर PM मोदी का होमटाउन, UNESCO लिस्‍ट में हो सकता है शामिल

Read Full Article at Source