उदयपुर में मासूम बच्ची से रेप, आक्रोशित भीड़ ने काटा बवाल, SDM की जीप तोड़ी

2 days ago

Last Updated:August 11, 2025, 16:59 IST

Udaipur News : उदयपुर के डबोक थाना इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात के बाद वहां लोग बुरी तरह से आक्रोशित हो गए. गुस्साई भीड़ ने डबोक थाने पर जमकर पथराव कर दिया. हालात को काबू में करने के...और पढ़ें

उदयपुर में मासूम बच्ची से रेप, आक्रोशित भीड़ ने काटा बवाल, SDM की जीप तोड़ीडबोक थाने के बाद जमा भारी भीड़.

उदयपुर. उदयपुर के डबोक थाना इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार शाम को मासूम बच्ची खेत पर गई थी. उस दौरान एक शख्स उसका मुंह दबाकर झाड़ियां में ले गया और वहां उसे डरा धमकाकर उससे रेप किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को इलाके के लोग उग्र हो गए. उन्होंने थाने के बाहर जमकर पथराव किया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. गुस्साई भीड़ के पथराव से एसडीएम और पुलिस की गाड़ी टूट गईं. बाद में पुलिस ने खासा मशक्कत कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रेप की शिकार हुई इस बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. बच्ची से रेप की वारदात से गुस्साए लोग सोमवार को सुबह से ही डबोक थाने के बाहर जमा होने लग गए. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. धीरे-धीरे वहां भीड़ बढ़ती गई और लोगों का गुस्सा भी बढ़ता गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी वहां पहुंच गए. दोपहर होते-होते मामला गरमा गया.

पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा
इस बीच प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों में कुछ अफवाहें फैल गई. इससे भीड़ बेकाबू हो गई और उसने थाने के अंदर घुसने का प्रयास किया. लेकिन उसमें सफल नहीं होने पर भीड़ ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया. भीड़ ने एसडीएम और पुलिस की गाड़ी के कांच फोड़ दिए. इसके अलावा हाईवे पर और कुछ रास्तों पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया. इससे पुलिस प्रशासन डाफाचूक हो गया. फिर हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भी डबोक थाने पहुंचे. बेकाबू हो रही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

चार थानों का जाब्ता लगाया
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा थाने के बाहर पथराव करने वाली भीड़ से भी 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. डबोक थाने के बाहर स्थिति बेकाबू होने के चलते चार थानों का जाब्ता लगाया गया है. स्थिति नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. एफएसएल टीम ने भी मौके पर आकर सबूत इकट्ठे किए हैं. फिलहाल हालात काबू में है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

August 11, 2025, 16:59 IST

homerajasthan

उदयपुर में मासूम बच्ची से रेप, आक्रोशित भीड़ ने काटा बवाल, SDM की जीप तोड़ी

Read Full Article at Source