एक झटके में 1100 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी के भाव में गिरावट

2 days ago

Last Updated:August 11, 2025, 14:16 IST

Gold Silver Price : ग्‍लोबल मार्केट में नरमी के बावजूद सोमवार को सोने का वायदा भाव बढ़कर एक बार फिर 1 लाख रुपये के पार चला गया. चांदी की कीमतों में 750 रुपये की गिरावट दिख रही है.

एक झटके में 1100 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी के भाव में गिरावटसोने की कीमतों में सोमवार को 1100 रुपये का उछाल दिखा.

नई दिल्‍ली. त्‍योहारी सीजन की शुरुआत अभी ठीक से हुई भी नहीं है कि सोने की कीमतों में उछाल शुरू हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को सोने का वायदा भाव 1100 रुपये बढ़ा तो चांदी करीब 800 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. ग्‍लोबल मार्केट में जारी उठापटक के बीच सोने की कीमतों में आए इस उछाल ने कीमत को एक बार फिर 1 लाख रुपये के पार पहुंचा दिया. चांदी तो पहले से ही एक लाख रुपये से ज्‍यादा की कीमत पर चल रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 1,098 रुपये बढ़कर 1,00,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एक्‍सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 1,098 रुपये या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 1,00,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसमें 15,443 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ग्‍लोबल मार्केट में देखें तो न्यूयॉर्क में दिसंबर डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोने वायदा का भाव 0.94 प्रतिशत गिरकर 3,365.94 डॉलर प्रति औंस रह गया.

चांदी में भी तेज उछाल
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को प्रतिभागियों के अपने सौदे कम करने से चांदी की कीमत 749 रुपये घटकर 1,14,132 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एक्‍सचेंज पर सितंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 749 रुपये या 0.65 प्रतिशत घटकर 1,14,132 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इस भाव पर 15,328 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में मौजूदा स्तरों पर प्रतिभागियों की बिकवाली के कारण चांदी की कीमतों पर असर पड़ा. ग्‍लोबल मार्केट में भी चांदी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

आगे कितना रहेगा भाव
कमोडिटी एक्‍सपर्ट राहुल कलंत्री का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव 3,350 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहने का अनुमान है, जबकि घरेलू बाजार में आगे यह 1 लाख रुपये के दायरे में बना रहेगा. उनका मानना है कि टैरिफ को लेकर बाजार में अनिश्चितता कम होने पर सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आ सकती है. सोने पर अभी रुपये की कमजोरी का भी असर दिख रहा है, जो फिलहाल डॉलर के मुकाबले 88 के आसपास चल रहा है. आगे रुपये पर दबाव कम होगा तो सोने की कीमतों में भी नरमी आएगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 14:16 IST

homebusiness

एक झटके में 1100 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी के भाव में गिरावट

Read Full Article at Source