Last Updated:August 11, 2025, 13:54 IST
INDIA Block vs ECI: इंडिया ब्लॉक ने वोट चोरी और मतदाता सूची में कथित धांधली के खिलाफ आज प्रदर्शन किया. इस दौरान दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिताली बाघ बेहोश हो गईं. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ग...और पढ़ें

INDIA Block vs ECI: बिहार एसआईआर और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष ने सोमवार यानी 10 अगस्त को हल्लाबोल किया. इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचने नहीं दिया. उससे पहले ही विपक्षी सांसदों को रोक लिया गया. कई विपक्षी सांसदों को पीटीआई दफ्तर के बाहर हिरासत में ले लिया गया. विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान उस वक्त हलचल मच गई, जब एक महिला सांसद बेहोश हो गई. जब राहुल गांधी की नजर पड़ी तो वह तुरंत दौड़े और उन्होंने प्रदर्शन को रोककर उनकी मदद की.
दरअसल, विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक वोट चोरी और मतदाता सूची में कथित धांधली के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान सांसद मिताली बाघ (मिताली बाग) बेहोश हो गईं. मिताली बाग तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. जैसे ही वह बेहोश हुईं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तुरंत उनकी मदद की. उन्हें एक वाहन तक पहुंचाने में मदद की. यह मार्च संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक था. इसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, आप, और अन्य दलों के 300 से अधिक सांसद शामिल थे.
देखिए वो पल जब राहुल ने की मदद
जब विपक्षी सांसद आगे बढ़ रहे थे, तभी प्रदर्शन के दौरान संसद मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसी दौरान सांसद मिताली बाघ की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. तब राहुल गांधी उनके नजदीक ही मौजूद थे. उन्होंने तुरंत उनके पास पहुंचकर मदद की. कुछ लोगों ने उन्हें तुरंत पानी भी पिलाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राहुल और अन्य सांसद मिताली को सहारा देते और उन्हें पुलिस की गाड़ी तक ले जाते दिखे.
VIDEO | During the Opposition MPs’ march towards the Election Commission’s office, which was stopped by security officials at Sansad Marg, TMC MP Mitali Bag fainted. Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) assisted her and helped her into a car.
मिताली बाघ टीएमसीक की सासंद हैं. वह पश्चिम बंगाल के आरामबाग से लोकसभा में सांसद हैं. उनकी उम्र 47 साल है. मिताली बाघ सांसद के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और आईसीडीएस कार्यकर्ता हैं. उहोंने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. वह जिला परिषद की सदस्य भी रही हैं और स्थानीय स्तर पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. उनके पास कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, और उनकी संपत्ति के दस्तावेजों के अनुसार, उनकी देनदारी 4.3 लाख रुपये है. मिताली बाघ ने स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर मुखर रही हैं.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 11, 2025, 13:54 IST