Last Updated:August 11, 2025, 13:19 IST
तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर आईडी कार्ड का आरोप लगाया, जिससे बीजेपी की स्थिति कमजोर हुई. चुनाव आयोग ने सिन्हा को नोटिस जारी किया है.

पटना. बिहार सरकार में नंबर- 3 का ओहदा रखने वाले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर से चर्चा में हैं. दो वोटर आईडी कार्ड विवाद में तेजस्वी ने विजय सिन्हा को निशाने पर लेकर अपने वोटर कार्ड वाले विवाद का जोरदार बचाव किया है. बीजेपी जिस तरह से तेजस्वी यादव पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर घेर रही थी और हमला कर रही थी, वह विजय सिन्हा वाला एपिसोड के बाद कमजोर पड़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीते कई मौकों पर बीजेपी जब-जब तेजस्वीा यादव पर हमला करती है, विजय सिन्हा को लेकर कुछ न कुछ ऐसा होता है कि उसे बैकफुट पर आना पड़ता है. बीजेपी कोटे से राज्य के डिप्टी सीएम बने विजय सिन्हा पिछले कुछ महीनों में राजनीति के केंद्र में रहे हैं, लेकिन बढ़ते विवादों के बीच उनके प्रति पार्टी गंभीर चुनौती से गुजर रहा है. खासकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार उन्हें निशाने पर ले रहे हैं, जिससे सिन्हा बीजेपी के लिए ‘कमजोर कड़ी’ के रूप में चर्चा में हैं.
तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा के पास दो अलग‑अलग विधानसभा क्षेत्रों के वोटर पहचान पत्र (EPIC) हैं. बांकीपुर और लखीसराय, जो चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है. चुनाव आयोग ने इस मामले पर सिन्हा को नोटिस जारी किया है और 14 अगस्त तक जवाब मांगा है. तेजस्वी ने बीते मानसून सत्र में भी सिन्हा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि सिन्हा विपक्ष के नेता को बोलने नहीं देते. तेजस्वी ने भरे सदन में सिन्हा को ‘सबसे बड़ा निकम्मा उपमुख्यमंत्री’ तक कहा और दावा किया कि यह पद उन्हें ‘दया पर’ मिला.
ये भी पढ़ें: गंगा में सैलाब तो गुमनामी में जी रहे नेताओं के दिन लगे बहुरने, बेगूसराय में दो भूमिहारों के बीच फिर शुरू हुई यह लड़ाई
विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि वह ‘चाणक्य’ हैं जबकि उनके पिता लालू ‘नकली चंद्रगुप्त’ हैं. एक तरह से विरोधी नेतृत्व की रणनीतिक कमी को उजागर करने की कोशिश. उन्होंने तेजस्वी की विरासत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अपनी विरासत से शर्मिंदा हैं. सिन्हा ने तेजस्वी पर ‘गुंडों की भाषा’ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने बिहार को कलंकित किया है. उन्होंने तेजस्वी को ‘काला धब्बा’ और ‘अराजकता का युवराज’ तक कहा और भ्रष्टाचार, परिवारवाद, चार्टर विमान में जन्मदिन मनाने जैसे आरोप लगाए. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग में करीब ₹26 करोड़ का घोटाला हुआ, जिस पर तेजस्वी की मंजूरी भी थी.
हाल के वर्षों में बिहार की सियासत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर हैं. कभी विधानसभा स्पीकर रहे सिन्हा, जो बीजेपी के मजबूत चेहरे के रूप में जाने जाते थे, अब बार-बार लगने वाले आरोपों से पार्टी के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव की दहलीज पर यह हमले बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर जब राज्य में अपराध, चुनावी अनियमितताएं और प्रशासनिक विफलताएं जैसे मुद्दे पहले से ही सुर्खियों में हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में तेजस्वी यादव ने कम से कम 5 प्रमुख मौकों पर सिन्हा पर सीधा हमला बोला है, जिनमें सोशल मीडिया पोस्ट्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल हैं.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
August 11, 2025, 13:19 IST