घर में हैं ये छोटी-मोटी सुविधाएं तो सरेंडर कर दो राशन कार्ड, जाना पड़ेगा जेल

1 week ago

Last Updated:July 25, 2025, 11:42 IST

Ration Card : राशन कार्ड का इस्‍तेमाल तो देश में करोड़ों लोग करते हैं, लेकिन इसके सख्‍त नियमों के बारे में कम ही लोगों को पता होगा. घर में छोटी-मोटी सुविधाएं होने पर भी राशन कार्ड को सरेंडर करना पड़ता है, वरना ...और पढ़ें

घर में हैं ये छोटी-मोटी सुविधाएं तो सरेंडर कर दो राशन कार्ड, जाना पड़ेगा जेलराशन कार्ड के पात्रता नियमों को सरकार ने काफी सख्‍त बना दिया है.

हाइलाइट्स

राशन कार्ड के सख्त नियमों का पालन करें.घर में 100 गज से बड़ा मकान होने पर राशन कार्ड सरेंडर करें.कार, ट्रैक्टर, एसी या रेफ्रिजरेटर होने पर राशन कार्ड नहीं मिलेगा.

नई दिल्‍ली. राशन कार्ड का नाम सामने आते ही आंखों के सामने मुफ्त अनाज की तस्‍वीर घूम जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई अन्‍नपूर्णा योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का फायदा मिल रहा है. इसके लिए बस आपके पास एक सही राशन कार्ड होना चाहिए. जाहिर है कि देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड है भी और उनका इस्‍तेमाल भी कर रहे हैं. लेकिन, राशन कार्ड के नियमों के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. इसके नियम इतने सख्‍त हैं कि अगर आपके घर में छोटी-मोटी सुविधाएं भी हैं तो राशन कार्ड का इस्‍तेमाल तत्‍काल बंद करना होगा. ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के साथ जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है.

राशन कार्ड बनाने का मकसद देश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराना है. इसकी मदद से उन्‍हें दो वक्‍त के खाने के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता. लेकिन, सरकार की इस योजना का गलत इस्‍तेमाल भी खूब हो रहा है. मुफ्त अनाज की लालच में संपन्‍न और अच्‍छी खासी कमाई करने वाले भी फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर योजना में सेंध लगा रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए सरकार समय-समय पर अभियान चलाती है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है.

किसे सरेंडर करना पड़ेगा राशन कार्ड
सरकार ने राशन कार्ड से जुड़े नियमों में साफ कहा है कि अगर किसी के पास घर, मकान या फ्लैट है, जिसका कुल क्षेत्रफल 100 गज से ज्‍यादा है तो उन्‍हें राशन कार्ड रखने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों ने अगर राशन कार्ड बनवा भी रखा है तो उसे तत्‍काल सरेंडर करना होगा. इसके लिए अपने नजदीकी रसद विभाग में जाकर राशन कार्ड सरेंडर करना ही बेहतर रहेगा, क्‍योंकि ऐसा न करने पर जुर्माना तो लगेगा ही जेल जाने की भी नौबत आ सकती है.

किन चीजों के होने पर नहीं बनेगा राशन कार्ड
राशन कार्ड की पात्रता निर्धारित करने के लिए सरकार ने कई नियम लगाए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर किसी के पास कार और ट्रैक्‍टर जैसे चार पहिया वाहन हैं तो वह राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है और न ही मुफ्त अनाज ले सकता है. इसके अलावा घर में ऐसी लगा है या फिर रेफ्रिजरेटर रखते हैं तो भी आप राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं. घर में किसी के नाम लाइसेंसी हथियार है या इनकम टैक्‍स रिटर्न भरते हैं तो भी आपको राशन कार्ड तत्‍काल सरेंडर कर देना चाहिए.

कितनी कमाई पर नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
रसद विभाग की ओर से दी गई जानकारी के तहत अगर किसी की कमाई 2 लाख रुपये सालाना है और वह गांव में रहता है तो मुफ्त अनाज का फायदा नहीं दिया जाएगा. इसी तरह, शहर में रहने वाले की कमाई भी 3 लाख से कम है तभी राशन कार्ड का लाभ उठा सकता है. अगर किसी पर‍िवार में एक भी सदस्‍य सरकारी नौकरी करता है तो उस पूरे परिवार को ही राशन कार्ड के लिए अयोग्‍य माना जाएगा और उन्‍हें मुफ्त अनाज का फायदा नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि अगर कोई परिवार 6 महीने तक लगातार राशन नहीं उठाता तो भी उसका कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

घर में हैं ये छोटी-मोटी सुविधाएं तो सरेंडर कर दो राशन कार्ड, जाना पड़ेगा जेल

Read Full Article at Source