Last Updated:August 11, 2025, 17:07 IST
चुनाव आयोग ने कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के आरोपों का वीडियो जारी कर पलटवार किया, जिसमें उनके नेता स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची मिल गई थी.

कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां पिछले कई दिनों से आरोप लगा रही थीं कि उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची के दौरान नाम हटवाने वाले मतदाताओं की जानकारी नहीं दी जा रही. राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक, इसे चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बताकर मैदान में गरज रहे थे. लेकिन सोमवार को चुनाव आयोग ने सीधा पलटवार कर दिया. आयोग ने उन्हीं के नेताओं का वीडियो जारी कर दिया, जिसमें वे कह रहे कि आयोग ने उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची सौंप दी है.
चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज (SIR) से जुड़े एक के बाद एक कई वीडियो जारी किए हैं, जिसमें कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआईएम समेत कई दलों के नेता साफ साफ कह रहे हैं कि उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची दे दी गई है.
भागलपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, गया, पश्चिमी पंचारण समेत कई जिलों के कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई के प्रतिनिधि इस वीडियो में साफ-साफ कह रहे हैं- “हां, हमें वो सूची मिल गई है.”
साफ है कि जो सूची न मिलने का शोर विपक्ष कर रहा था, उसकी कॉपी उनके पास पहले से मौजूद थी. वीडियो में विपक्षी दलों के प्रतिनिधि तारीख और जगह के साथ स्वीकार करते दिख रहे हैं कि प्रकाशन के समय उन्हें नाम हटाने वाले मतदाताओं की डिटेल दी गई.
चुनाव आयोग का कहना है कि झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश हो रही थी, इसलिए असली रिकॉर्ड सामने लाना जरूरी था. आयोग ने यह भी दोहराया कि सभी दलों को नियमों के मुताबिक सूची दी गई थी और शिकायत का कोई आधार ही नहीं है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 11, 2025, 17:07 IST