'निष्पक्ष चुनाव की नींव', मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची सुधार पर दिया जोर

1 week ago

Last Updated:July 25, 2025, 20:18 IST

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत के संविधान को लोकतंत्र की जननी बताया. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव और शुद्ध मतदाता सूची की आवश्यकता पर जोर दिया.

'निष्पक्ष चुनाव की नींव', मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची सुधार पर दिया जोरज्ञानेश कुमार, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मुख्य चुनाव आयुक्त ने निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया.शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है.भारत के संविधान को लोकतंत्र की जननी बताया.

भारत का संविधान ही तो भारत के लोकतंत्र की जननी है.

तो क्या, इन बातों से डर कर चुनाव आयोग, ऐसे लोगों के बहकावे में आकर, मरे हुए मतदाताओं, स्थायी तौर से प्रवास कर गये मतदाताओं, दो जगह वोट बनवा चुके मतदाताओं, फ़र्ज़ी मतदाताओं या विदेशी मतदाताओं के नाम पर फ़र्ज़ी वोट डालने के मार्ग को पहले बिहार में, फिर पूरे देश में, संविधान के विरुध्द जाकर ऐसे लोगों का मार्ग प्रशस्त कर दे ?

क्या चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा संविधान और क़ानून के अनुसार तैयार की जा रही शुद्ध मतदाता सूची, निष्पक्ष चुनाव और एक सशक्त जनतंत्र के लिए नींव का पत्थर नहीं है ?

इन यक्ष प्रश्नों पर कभी न कभी तो हम सबको और भारत के सभी नागरिकों को मिलकर, राजनीतिक विचारधाराओं से परे जाकर, गहन चिन्तन तो करना ही होगा.

और आप सभी के लिये इस अत्यावश्यक चिंतन लिए सबसे उपयुक्त समय का शायद अब भारत में आगमन हो चुका है.

– ज्ञानेश कुमार, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'निष्पक्ष चुनाव की नींव', मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची सुधार पर दिया जोर

Read Full Article at Source