पप्पू की फुसफुसाहट ने उड़ाई सियासी हवा,क्या PM की खिलखिलाहट में छुपा है संदेश?

2 days ago

Last Updated:September 16, 2025, 15:55 IST

Bihar Chunav 2025 : पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के कान में पप्पू यादव ने मंच पर कुछ कहा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ठहाके लगाने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी और पप्पू यादव की एक साथ उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. पप्पू यादव की फुसफुसाहट और पीएम मोदी की खिलखिलाहट के सियासी मायने तलाशे जाने लगे. लेकिन सवाल यह कि इसके सियासी मायने क्या हैं? क्या बिहार का सियासी सीन (दृश्य) वास्तव में कोई राजनीतिक संदेश दे रहा है? आखिर इस फुसफुसहाट और खिलखिलाहट पर बिहार की राजनीति में क्यों हलचल मच गई है.

पप्पू की फुसफुसाहट ने उड़ाई सियासी हवा,क्या PM की खिलखिलाहट में छुपा है संदेश?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर दिखे पप्पू यादव तो राजनीति विश्लेषकों ने कहाराजनीति संभावनाओं का खेल है.

पटना. सीमांचल के पूर्णिया में एनडीए की रैली में प्रधानमंत्री के साथ एक ही मंच पर पप्पू यादव का दिखना और जिस अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुरा कर बातचीत की, इसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. पीएम मोदी से मिलने के बाद से ही बिहार की सियासत में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, पूर्णिया में एनडीए के मंच पर पूर्णिया एयरपोर्ट का जब उद्घाटन हो रहा था और मंच पर प्रधानमंत्री सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद थे, तभी पप्पू यादव मंच पर पीएम के नजदीक पहुंचे तब प्रधानमंत्री और उनके बीच जब बातचीत हो रही थी. तब पीएम भी पप्पू यादव के बात को सुन मुस्कुराने लगे, वहीं पप्पू यादव भी बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने मंच से ही प्रधान मंत्री के विकास को लेकर तारीफ भी कर दी, जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म है. राजनीतिक हलके में सांसद को लेकर चर्चा का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि क्या पप्पू यादव के मन में कुछ पक रहा है क्या ?

सियासत में दोस्ताना संवाद ने उड़ाई सियासी हवा !

दरअसल, ये अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि, पप्पू यादव सीमांचल क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं और इस बात को उन्होंने कई बार साबित किया है. बीते लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट बिहार की तमाम संसदीय सीटों में सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी. यहां निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और राजद की बीमा भारती के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था.नौबत यह थी कि तेजस्वी यादव ने इस सीट को प्रतिष्ठा को सीट बना लिया था. वहीं, एनडीए ने भी सीमांचल की इस प्रतिष्ठित सीट को अपने पकड़ में करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी, लेकिन तमाम दांव-पेचों के बीच पूर्णिया की सीट पर पप्पू यादव ने जीत हासिल कर अपनी अलग पहचान बना ली थी और तभी से वो अधिक चर्चा में हैं. वहीं, कांग्रेस से नजदीकी तो दिखी, लेकिन राजद की वजह से उनका कांग्रेस में वैसा स्वागत नहीं हो पाया जिसकी उम्मीद उनको थी. इस बीच उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी से बेहतर संबंध बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अभी भी इंडिया गठबंधन में उनके लेकर संशय के हालात बने हुए हैं.

पप्पू की फुसफुसाहट-इशारे या संदेश?

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि पप्पू यादव न सिर्फ पूर्णिया के सांसद हैं, बल्कि सीमांचल और कोशी इलाके में अच्छी पकड़ भी रखते हैं. पीएम मोदी को भी इस बात की जानकारी होगी कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई में अगर कोई निर्दलीय जीतता है, तो उसके पास अपना जनाधार तो जरूर होगा. यही वजह ही कि पीएम ने भी मंच पर पप्पू यादव को ना सिर्फ पर्याप्त इज्जत दी, बल्कि उन्होंने पप्पू यादव की बात भी सुनी.

PM मोदी की हंसी और राजनीति के संदेश!

रवि उपाध्याय कहते हैं कि पप्पू यादव वोट चोरी के मुद्दे को लेकर जब राहुल गांधी के वाहन पर सवार होना चाहते थे तब उन्हें जगह नहीं मिली थी. इसका वीडियो पूरे देश ने देखा था. वहीं, पीएम के मंच पर ना सिर्फ उन्हें जगह मिली, बल्कि पीएम ने भी पर्याप्त तवज्जो दी. इससे साफ है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और राजनीति में कुछ भी संभव है. शायद पप्पू यादव ने मंच पर प्रधानमंत्री के साथ नज़दीकी दिखाकर कांग्रेस और आरजेडी को बड़ा मैसेज भी दे दिया है कि… राजनीति है और यहां कुछ भी संभव है! पप्पू यादव अगर इंडिया गठबंधन से छिटकते हैं तो सीमांचल और कोशी इलाके में विधान सभा चुनाव में महागठबंधन को झटका लग सकता है.

क्या बिहार में होने वाला है राजनीति का बड़ा खेल?

वहीं, बिहार के एक और वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कहते हैं कि ये सही है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, लेकिन फिलहाल पप्पू यादव को लेकर इतनी जल्दी अटकलें लगाना थोड़ी जल्दबाजी होगी. पप्पू यादव पूर्णिया के सांसद हैं और उन्होंने पूर्णिया में मंच से ये साफ- साफ मैसेज देने की कोशिश करते दिखे कि उनके लिए पूर्णिया क्या मतलब रखता है. पप्पू यादव ने ये कहा भी कि प्रधानमंत्री जी अगर आप पूर्णिया के विकास के लिए काम करेंगे तो हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे और धन्यवाद भी देंगे. दरअसल, इस मंच से पप्पू यादव वो मैसेज देने में सफल दिखे, लेकिन फिलहाल आगे देखिए एनडीए के मंच से पप्पू यादव का ये रूख कौन सा गुल खिलाता है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 16, 2025, 15:55 IST

homebihar

पप्पू की फुसफुसाहट ने उड़ाई सियासी हवा,क्या PM की खिलखिलाहट में छुपा है संदेश?

Read Full Article at Source