पूजा खेडकर के फरार पिता के एक कदम और करीब पहुंची पुलिस, ड्राइवर गिरफ्तार

2 days ago

Last Updated:September 20, 2025, 14:19 IST

पूजा खेडकर के फरार पिता के एक कदम और करीब पहुंची पुलिस, ड्राइवर गिरफ्तारपूजा खेडकर के फरार पिता के ड्राइवर को पुलिस ने रोड रेज मामले में गिरफ्तार किया है.

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता के ड्राइवर को उस रोड रेज़ मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें एक ट्रक हेल्पर का कथित तौर पर अपहरण किया गया था. यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई और शनिवार को पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. डीसीपी पंकज दहाने ने बताया कि आरोपी प्रफुल सालुंखे को पुलिस टीम ने धुले जिले के सिंधखेड़राजा इलाके से पकड़ा. शनिवार को अदालत में पेशी के बाद उसे 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इसी मामले में पूजा खेडकर के पिता फरार चल रहे हैं.

यह पूरा मामला 13 सितंबर 2025 को मुलुंड-ऐरोली रोड पर शुरू हुआ. पुलिस के अनुसार, उस दिन एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक एक लैंड क्रूज़र कार से हल्का टकरा गया. इस मामूली सी टक्कर के बाद कार सवारों और ट्रक चालक व उसके हेल्पर के बीच बहस हो गई. कार सवारों ने नुकसान की भरपाई के लिए पैसे की मांग की. इसी दौरान पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सालुंखे ने कथित तौर पर ट्रक हेल्पर, प्रह्लाद कुमार चौहान को जबरन एसयूवी में बैठाया और उसे पुणे स्थित खेडकर के बंगले पर ले गए.

पुलिस का एक्शन

पुलिस ने चौहान का लोकेशन ट्रैक किया और बंगले पर पहुंचकर उसे छुड़ाया. इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस के प्रवेश में कथित तौर पर बाधा डाली. जांच में खुलासा हुआ कि चौहान को बंगले के चौकीदार के कमरे में बंद करके रखा गया. उसे बासी खाना दिया गया और धमकाया गया कि अगर उसने क्षतिपूर्ति की रकम नहीं दी तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. एसीपी राहुल धस ने बताया कि मनोरमा खेडकर ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को अपने बेडरूम में प्रवेश दिलाया, जहां रिकॉर्डिंग का डीवीआर रखा हुआ था.

नई धाराओं में केस दर्ज

रबाले पुलिस ने पहले इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत केस दर्ज किया था. अब इसमें धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 127(7) (जबरन वसूली के लिए अवैध रूप से बंधक बनाना) और 308(4) (उगाही) भी जोड़ी गई हैं. इसके अलावा पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुलिस को बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर नोटिस भी जारी किया है.

परिवार पर पुराने विवाद

यह पहला मौका नहीं है जब खेडकर परिवार विवादों में आया हो. पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने 2022 की यूपीएससी परीक्षा में आरक्षण लाभ लेने के लिए गलत जानकारी दी. हालांकि पूजा ने इन आरोपों से इनकार किया है. यूपीएससी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, जिसमें फर्जी पहचान से परीक्षा देने की कोशिश पर आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने भी इस संबंध में एफआईआर की थी. पिछले साल भी खेडकर परिवार तब सुर्खियों में आया था, जब एक वीडियो सामने आया जिसमें मनोरमा खेड़कर एक किसान को धमकाती हुई दिख रही थीं. उस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास

फिलहाल दिलीप खेडकर, उनकी पत्नी मनोरमा और एक अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. नवी मुंबई पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ रोड रेज़ का नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक गतिविधियों, जैसे अपहरण, जबरन वसूली और साक्ष्य नष्ट करने का भी है. इस वजह से केस को मजबूत बनाने के लिए कई धाराएं जोड़ी गई हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

September 20, 2025, 14:19 IST

homemaharashtra

पूजा खेडकर के फरार पिता के एक कदम और करीब पहुंची पुलिस, ड्राइवर गिरफ्तार

Read Full Article at Source