बाड़मेर में विवाहिता की बेरहमी से हत्या, दो शादियों के रिश्ते पर उठे सवाल

2 days ago

Last Updated:October 07, 2025, 16:28 IST

Barmer News Hindi : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला की घर के अंदर दीवार से सिर पटक-पटककर बेरहमी से हत्या कर दी गई. चार बच्चों के स्कूल से लौटने पर मां का खून से लथपथ शव देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर में विवाहिता की बेरहमी से हत्या, दो शादियों के रिश्ते पर उठे सवालबाड़मेर में महिला की सिर पटककर हत्या

बाड़मेर : बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारों की बस्ती, भंवार गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक विवाहिता की उसके ही घर में दीवार से सिर पटक-पटककर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान ममता (पत्नी बींजा राम) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर महिला के चारों बच्चे स्कूल गए हुए थे. जब वे शाम को लौटे, तो घर के अंदर खून से लथपथ अपनी मां का शव देखकर दहशत में आ गए. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत सेड़वा थाना पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, महिला सेल एएसपी, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौहटन जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के सिर पर गंभीर चोटें थीं और दीवार पर खून के निशान स्पष्ट रूप से पाए गए. इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी दीवार से सिर पटक-पटककर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले को हत्या (मर्डर) के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिवारिक कलह में उजड़ी जिंदगी
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मृतका के पति बींजा राम की दो शादियां हैं. उसकी दूसरी पत्नी जोधपुर में रहती है, जबकि पहली पत्नी ममता चार बच्चों के साथ गांव के घर में रह रही थी. पति जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता है और वारदात के समय मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन घरेलू विवाद या पारिवारिक कलह की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम से जुटाए सबूतों के आधार पर पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है. गांव में इस वारदात के बाद दहशत और आक्रोश दोनों हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन...

और पढ़ें

Location :

Barmer,Rajasthan

First Published :

October 07, 2025, 16:28 IST

homerajasthan

बाड़मेर में विवाहिता की बेरहमी से हत्या, दो शादियों के रिश्ते पर उठे सवाल

Read Full Article at Source