भारत-कनाडा के बीच नहीं होगी तल्खी, अजित डोभाल ने कर दिया इंतजाम

2 days ago

Last Updated:September 20, 2025, 13:49 IST

India-Canada Relation: जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भारत और कनाडा के संबंध अपने सबसे निचले स्‍तर तक पहुंच गया था. दुनिया के बदले हालात में अब कनाडा को भी यह समझ आ गया है कि भारत से रिश्‍ते को खराब कर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है.

भारत-कनाडा के बीच नहीं होगी तल्खी, अजित डोभाल ने कर दिया इंतजामएनएसए अजित डोभाल ने कनाडा की राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नताली ड्रॉइन से मुलाकात की है. दोनों के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई है.

India-Canada Relation: खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर के चक्‍कर में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ विष उगलना शुरू कर दिया था. उनके झूठ और प्रोपेगेंडा से उनकी पार्टी ही तंग आ गई और आखिरकार उन्‍हें अपने पद से हटना पड़ा. इसके बाद मार्क कार्नी ने कनाडा की कमान संभाली और उन्‍होंने नई दिल्‍ली के साथ रिश्‍तों को सुधारने की कोशिश तेज कर दी. यही वजह रही कि जी-7 की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा का दौरा किया. अब पीएम कार्नी ने अपने दो खास दूत को भारत भेजा है, ताकि रिश्‍तों में जमी रही-सही बर्फ को भी पूरी तरह से पिघला दिया जाए. कनाडा की एनएसए नताली ड्रॉइन और डिप्‍टी फॉरेन मिनिस्‍टर डेविड मॉरिसन भारत के दौरे पर हैं. एनएसए नताली ने भारत के एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की है. दोनों टॉप ऑफिशियल्‍स के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई, जिससे संबंधों में सुधार आ सके.

NSA अजित डोभाल और कनाडाई एनएसए नताली ड्रॉइन के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि इससे भारत और कनाडा के बीच संबंध फिर से पूरी तरह सामान्‍य होंगे. जस्टिन ट्रूडो के समय जो तल्‍खी आई थी, अब वो दूर हो जाएगी. NSA अजित डोभाल और कनाडा की NSA नताली के बीच की बातचीत पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि 18 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नताली से मुलाकात की है. इस दौरान कई मसलों पर बातचीत हुई है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 13:44 IST

homenation

भारत-कनाडा के बीच नहीं होगी तल्खी, अजित डोभाल ने कर दिया इंतजाम

Read Full Article at Source