Last Updated:September 20, 2025, 12:27 IST
Rishikesh News: महंत रामेश्वर गिरी ने कहा कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जब भगवान शिव की पत्नी माता सती ने अपने पिता दक्ष द्वारा किए गए अपमान से व्यथित होकर यज्ञ कुंड में आत्मदाह कर लिया था, तब भगवान शिव ने उनके शरीर को उठाकर तांडव करना शुरू किया.
ऋषिकेश: देवभूमि उत्तराखंड सदियों से आस्था और अध्यात्म की भूमि मानी जाती है. यहां हर पर्वत, हर नदी और हर घाटी अपने भीतर धार्मिक महत्व समेटे हुए है. ऋषिकेश जिसे योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड भी कहा जाता है, न केवल योग और ध्यान के लिए प्रसिद्ध है बल्कि प्राचीन मंदिरों की विरासत के लिए भी जाना जाता है. इन्हीं पवित्र स्थलों में से एक है कुंजापुरी माता मंदिर, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता के कारण एक शक्तिपीठ के रूप में पूजनीय है. कहा जाता है कि यहां माता सती का ऊपरी अंग गिरा था और तभी से यह स्थान शक्ति की साधना और भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बन गया.
कुंजापुरी मंदिर का इतिहास और मान्यता:
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान महंत रामेश्वर गिरी ने कहा कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जब भगवान शिव की पत्नी माता सती ने अपने पिता दक्ष द्वारा किए गए अपमान से व्यथित होकर यज्ञ कुंड में आत्मदाह कर लिया था, तब भगवान शिव ने उनके शरीर को उठाकर तांडव करना शुरू किया.
ब्रह्मांड की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के अंग-प्रत्यंग को पृथ्वी पर गिराया. जहां-जहां माता के अंग गिरे, वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई. कुंजापुरी मंदिर भी उन्हीं 51 शक्तिपीठों में से एक है जहां माता सती का ऊपरी भाग यानी कुंजा गिरा था. तभी से यह स्थान कुंजापुरी देवी मंदिर कहलाया और भक्तों के लिए शक्ति और आस्था का प्रतीक बन गया.
स्थान और महत्व:
कुंजापुरी माता मंदिर समुद्र तल से लगभग 1676 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से हिमालय की श्रृंखलाओं और गंगा घाटी का अद्भुत नजारा दिखाई देता है. सुबह सूर्योदय और शाम का सूर्यास्त देखने के लिए यह स्थान बेहद खास माना जाता है. ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आने वाला हर श्रद्धालु न केवल मां के दरबार में मनोकामना मांगता है बल्कि प्रकृति की गोद में बैठकर आत्मिक शांति का अनुभव भी करता है.
नवरात्रों के पावन अवसर पर कुंजापुरी माता मंदिर की भव्यता और भी बढ़ जाती है. इन दिनों मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. सुबह से लेकर देर रात तक मां के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहता है. श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. माना जाता है कि सच्चे मन से मां कुंजापुरी के दरबार में आकर प्रार्थना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. नवरात्रों के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, जागरण और भजन संध्या का आयोजन भी होता है, जिससे यह स्थान एक जीवंत आध्यात्मिक मेले का रूप ले लेता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Rishikesh,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
September 20, 2025, 11:25 IST