मोदी बने दूसरे सबसे ज्यादा दिनों वाले प्रधानमंत्री, कौन रहा केवल 13 दिन पीएम

1 week ago

Last Updated:July 25, 2025, 12:56 IST

Narendra Modi surpasses Indira Gandhi: 25 जुलाई, 2025 को नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन गए. उन्होंने इंदिरा गांधी के 4,078 दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सबसे क...और पढ़ें

मोदी बने दूसरे सबसे ज्यादा दिनों वाले प्रधानमंत्री, कौन रहा केवल 13 दिन पीएमगुलजारीलाल नंदा के नाम है सबसे कम दिन पीएम रहने का रिकॉर्ड.

हाइलाइट्स

मोदी ने इंदिरा गांधी के 4,078 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ागुलजारीलाल नंदा सबसे कम 13 दिन प्रधानमंत्री रहेमोदी आजादी के बाद जन्मे पहले सबसे लंबे समय तक पीएम

Narendra Modi surpasses Indira Gandhi: नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए. 74 वर्षीय नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को अपने कार्यकाल के 4,079 दिन पूरे कर लिए.नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. शुक्रवार, 25 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनका 4,079वां दिन है. सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के 78 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे कम दिनों के लिए प्रधानमंत्री कौन बना. भारत में सबसे कम दिन प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड गुलजारी लाल नंदा के नाम है.

इंदिरा गांधी के 4,078 दिन
इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,078 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था. उसके बाद इंदिरा गांधी 1980 में फिर प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या तक वह भारत की प्रधानमंत्री रहीं. वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं. इंदिरा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की नेता के रूप में भारतीय राजनीति में एक केंद्रीय हस्ती थीं. इंदिरा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुत्री और राजीव गांधी की मां थीं, जो उनके बाद प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी का कुल कार्यकाल 15 वर्ष और 350 दिन का था.

ये भी पढ़ें- देश में है एक और स्वर्ण मंदिर, जिसमें लगा गोल्डन टेंपल से दोगुना सोना, जानें किसने बनवाया 

रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम
जवाहरलाल नेहरू के नाम प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक 16 वर्ष और 286 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. कुल मिलाकर जवाहरलाल नेहरू 6131 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. अपना तीसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनका निधन हो गया. 1951-52 में कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले आम चुनाव और फिर 1957 और 1962 में जीत हासिल करने के बाद जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री चुने गए.

ये भी पढ़ें- कौन हैं ओलंपियन हैरी चार्ल्स, जिनसे शादी करने जा रही हैं एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी  

13-13 दिनों के लिए 2 बार पीएम बने नंदा
गुलजारी लाल नंदा दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने. दिलचस्प संयोग है कि दोनों बार उनका कार्यकाल सिर्फ 13 दिनों का था. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी भी अपने पहले कार्यकाल में केवल 16 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे थे. गुलजारी लाल नंदा दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे. पहली बार जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नंदा को 27 मई 1964 को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. उन्होंने 9 जून 1964 तक इस पद पर काम किया, जब लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री का पद संभाला. फिर 11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद नंदा को फिर से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. उन्होंने 24 जनवरी 1966 तक इस पद पर काम किया, जब इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला. 

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या होता है मुक्त व्यापार समझौता, ये कैसे काम करता है, भारत के कितने देशों से ऐसे समझौते 

नंदा रहे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा 
गुलजारीलाल नंदा नेहरू, शास्त्री और इंदिरा तीनों के मंत्रिमंडल में रहे. उन्हें श्रमिक मुद्दों पर उनके काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था.  वह ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा थे. 1921 में वह असहयोग आंदोलन में शामिल हुए और कई बार जेल गए. गुलजारीलाल नंदा का जन्म 4 जुलाई, 1898 को अविभाजित पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. उनकी शिक्षा लाहौर, अमृतसर, इलाहाबाद और आगरा विश्वविद्यालयों में हुई. उन्होंने लक्ष्मी से विवाह किया और उनके दो पुत्र और एक पुत्री हुई. 15 जनवरी, 1998 को उनका निधन हो गया. 1997 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Explainer: इजरायली खुफिया सैनिकों को पढ़ाई जाएगी अरबी और कुरान, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत 

मोदी आजादी के बाद पैदा हुए पहले पीएम
आजादी के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं. मोदी केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में दो पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं. वह पहले ही लगातार तीन लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाने में जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर चुके हैं. राज्य और केंद्र में एक निर्वाचित सरकार के मुखिया के रूप में मोदी पहले ही सबसे लंबे कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं. वह 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक इस पद पर बने रहे. मोदी भारत के सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों में से एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने एक पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं – 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014, 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव.

Location :

New Delhi,Delhi

homeknowledge

मोदी बने दूसरे सबसे ज्यादा दिनों वाले प्रधानमंत्री, कौन रहा केवल 13 दिन पीएम

Read Full Article at Source