राहुल की हुंकार, अखिलेश की छलांग और प्रियंका की ताली...INDIA का शक्ति प्रदर्शन

2 days ago

Last Updated:August 11, 2025, 12:56 IST

India Alliance Protest at ECI: वोट चोरी और बिहार एसआईआर को लेकर आज विपक्षी सांसदों ने पैदल मार्च किया. हालांकि, चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सांसदों को हिरासत में ले लिया. इससे पहले अखिलेश या...और पढ़ें

राहुल की हुंकार, अखिलेश की छलांग और प्रियंका की ताली...INDIA का शक्ति प्रदर्शनविपक्षी सांसदों का आज प्रदर्शन दिखा है.

India Alliance Protest at ECI: वोट चोरी और बिहार एसआईआ पर आज यानी सोमवार को विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च किया. हालांकि, उनके पैदल मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस के मुताबिक, पैदल मार्च की इजाजत नहीं मिली थी. जब विपक्षी सांसद चुनाव आयोग दफ्तर जाने पर अड़े रहे तो पुलिस ने विपक्षी सांसदों को डिटेन कर लिया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी लगातार ताली बजाती दिखीं. अखिलेश यादव ने तो बैरिकेडिंग पार कर छलांग लगा दी. वहीं, राहुल गांधी लगातार हुंकार भरते रहे.

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में 300 से अधिक सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाला. इसमें वोट चोरी और मतदाता सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ तीखा विरोध जताया गया. इस मार्च में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी और 25 से अधिक दलों के नेता शामिल हुए.

जब अखिलेश ने लगाई छलांग

विपक्षी सांसद आगे बढ़ ही रहे थे, तभी पीटीआई दफ्तर के सामने मार्च को पुलिस ने रोक दिया. वहां बैरिकेडिंग की गई थी. जब पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया तो देखते ही देखते अखिलेश यादव बैरिकेड छलांग गए. वह बैरिकेड पर चढ़कर इस पार आ गए और सड़क पर बैठक कर धरना देने लगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘वे हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P

प्रियंका बजाती रहीं ताली

वहीं, दूसरी ओर प्रियंका गांधी लगातार ताली बजाकर साथी सांसदों का हौसला बढ़ा रही थीं. विपक्षी सांसद लगातार नारा लगा रहे थे, गली-गली में शोर है, चुनाव आयोग वोट चोर है. वहीं, राहुल गांधी खुद फ्रंट से पैदल मार्च को लीड कर रहे थे. राहुल गांधी तो पुलिस से भिड़ भी गए. राहुल गांधी और पुलिस अधिकारी के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली. राहुल गांधी बहस करते भी नजर आए. इसके बाद पुलिस ने विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया.

#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra raises slogans as the INDIA bloc leaders march from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of “voter fraud” during… pic.twitter.com/X9xgcPRVCV

राहुल ने भरी हुंकार

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘हकीकत यह है कि वे बोल नहीं सकते. सच्चाई देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है. यह संविधान बचाने की लड़ाई है. यह लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है. हम एक साफ़-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं.’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत अनेक नेताओं को हिरासत में लिया गया. संसद के मकर द्वार के सामने मार्च शुरू करने से पहले विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रगान गाया. इससे पहले परिवहन भवन के पास पीटीआई मुख्यालय के सामने रोके जाने पर सांसद सड़क पर ही बैठक गए और ‘वोट चोरी बंद करो’ जैसे नारे लगाने लगे.

#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The reality is that they cannot talk. The truth is in front of the country. This fight is not political. This fight is to save the Constitution. This fight is for One Man, One Vote. We want a clean, pure voters… pic.twitter.com/Aj9TvCQs1L

पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत

उधर पुलिस अधिकारियों को लाउड स्पीकर पर सांसदों को रोकने के संबंध में घोषणा करते सुना गया. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए.  मार्च शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी है.

राहुल का क्या आरोप?

राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में कथित धांधली का आरोप लगाए जाने और इस संबंध में कुछ खुलासे करने का दावा किए जाने के बाद विपक्षी दलों का यह पहला विरोध प्रदर्शन है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए सात अगस्त को आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘‘वोट चोरी’’ का मॉडल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है.

उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़े प्रस्तुत किए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 12:41 IST

homenation

राहुल की हुंकार, अखिलेश की छलांग और प्रियंका की ताली...INDIA का शक्ति प्रदर्शन

Read Full Article at Source