संसद के शीतकालीन सत्र का 7वां दिन, जानिए आज कौन-कौन विधेयक होंगे पेश?

21 hours ago

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. सर्वदलीय बैठक सदन में कामकाज को लेकर सहमति बन चुकी है. अब लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में ही सूचीबद्ध एजेंडा आइटम पर चर्चा होने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. यह विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करके भूमिकाओं को और स्पष्ट करने और राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अधिकारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे. उम्मीद है कि वह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच चल रही सीमा मुद्दे पर अपडेट देंगे. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. यह प्रस्ताव प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 के तहत पेश किया जाएगा. कल यानी मंगलवार को एस जयशंकर ने लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान दिया था. तो चलिए जानते हैं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े हर अपडेट.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source