हाईवे पर दोनों तरफ से गाड़ियां आ और जा रही होती हैं. अचानक आसमान से कुछ गिरता है. सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा लगता है जैसे किसी ने आसमान से उठाकर प्लेन को धरती पर पटक दिया हो. इसके बाद जो हुआ, वीडियो हिला देगा. चारों तरफ आग ही आग, दो गाड़ियां निकल जाती है लेकिन अगली कार का ड्राइवर ब्रेक लगा देता है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंगलवार को उत्तरी इटली में यह विमान नोज़ साइड में गिरकर हाईवे पर क्रैश हो गया. यह प्लेन इतालवी फ्रेशिया आरजी एयरक्राफ्ट बताया गया है जो अचानक नीचे गिर जाता है. इसके बाद धमाका हो जाता है.
An ultra-light ProMecc Freccia aerospace plane crashed on the A21 highway yesterday between Flero and Azzano Mella in Brescia, Italy. The couple on board did not survive. pic.twitter.com/1yRmjD7Ckp
— aircraftmaintenancengineer (@airmainengineer) July 23, 2025
यह दुर्घटना ब्रेशिया में एक सड़क पर हुई. दोनों मृतक प्लेन में सवार थे. एक 75 साल के पायलट और दूसरा व्यक्ति 60 साल का था. आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दमकल की टीम पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्लेन आग में जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था और केवल मलबा ही बचा था.