1, 2 या 5 नहीं, 9 तरह का होता है एमबीए, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी पक्की

1 month ago

नई दिल्ली (Types of MBA Courses). एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. एमबीए सिलेबस में मैनेजमेंट, बिजनेस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस, स्ट्रैटेजी जैसे विषय होते हैं. एमबीए कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट अपने टाइम, बजट और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट के आधार पर उसमें एडमिशन ले सकता है. एमबीए के फाइनल सेमेस्टर में अपनी पसंद की स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन करने का ऑप्शन भी मिलता है.

एमबीए कई तरह का होता है. कुछ महीनों के शॉर्ट टर्म एमबीए कोर्स से लेकर आप 2 साल वाले फुल टाइम कोर्स तक में से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं. एमबीए के हर कोर्स के अपने फायदे और नुकसान हो सकते हैं. एमबीए करके पोर्टफोलियो को एनहैंस करने का मौका मिलता है. किसी भी स्ट्रीम में अंडर ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए करके लाखों के पैकेज वाली नौकरी हासिल की जा सकती है. इन दिनों एमबीए पास युवाओं के लिए नौकरी के बहुत ऑप्शन मौजूद हैं.

Types of MBA Courses in India: एमबीए के प्रकार

1. फुल टाइम एमबीए (Full Time MBA): यह एक ट्रेडिशनल एमबीए प्रोग्राम है. फुल टाइम एमबीए का सिलेबस 2 वर्षीय कोर्स के हिसाब से तैयार किया गया है.

2. पार्ट टाइम एमबीए (Part Time MBA): यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए है, जो कहीं नौकरी करते हुए एमबीए करना चाहते हैं. यह प्रोग्राम 6 महीने से 2 साल की ड्यूरेशन का होता है.

3. एग्जीक्यूटिव एमबीए (Executive MBA): यह प्रोग्राम अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए है, जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं. यह प्रोग्राम आमतौर पर 1-2 साल में पूरा होता है.

4. ऑनलाइन एमबीए (Online MBA): यह प्रोग्राम ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाता है. इसमें स्टूडेंट्स अपने घर से ही एमबीए कर सकते हैं. उन्हें मैनेजमेंट कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- बीटेक, MBBS या MBA? भारतीय किन कोर्स की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं विदेश?

5. डिस्टेंस एमबीए (Distance MBA): यह प्रोग्राम डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाया जाता है. इसमें भी स्टूडेंट्स अपने घर से ही एमबीए कर सकते हैं.

6. इंटरनेशनल एमबीए ( MBA): यह प्रोग्राम ग्लोबल बिजनेस के लिए तैयार करता है. इसमें अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय के मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है.

7. स्पेशलाइज्ड एमबीए (Specialized MBA): यह प्रोग्राम विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है, जैसे कि फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर आदि.

8. डुअल एमबीए (Dual MBA): यह प्रोग्राम दो एमबीए डिग्री प्रदान करता है, जैसे कि एमबीए + पीजीपी आदि.

9. एक्सपेरिमेंटल एमबीए (Experiential MBA): यह प्रोग्राम व्यावहारिक अनुभव पर फोकस करता है. इसमें बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी असली समस्याएं सॉल्व करनी होती हैं.

यह भी पढे़ं- गूगल में 2 साल काम करने का मौका, 5 लाख तक सैलरी, कौन कर सकता है अप्लाई

Tags: Career Tips, IIM Ahmedabad, Top management college

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 07:29 IST

Read Full Article at Source