घुसपैठ के लिए आतंकियों ने निकाली गजब तकनीक, चीन से मिलकर PAK ने बनाया प्लान

3 hours ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

घुसपैठ के लिए आतंकियों ने निकाली गजब तकनीक, चीन से मिलकर पाकिस्तान ने बनाया प्लान, भारत को रहना होगा और अलर्ट

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

घुसपैठ के लिए आतंकियों ने निकाली गजब तकनीक, चीन से मिलकर पाकिस्तान ने बनाया प्लान, भारत को रहना होगा और अलर्ट

बीएसएफ कई मौकों पर सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराते हैं. (फाइल फोटो)बीएसएफ कई मौकों पर सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. चीन की मदद से पाकिस्तान कुछ ऐसे लॉजिस्टिक ड्रोन बना रहा है जिनके जरिए कश्मीर और पंजाब में विस्फोटक और हथियारों के साथ आतंकवादियों को उतारा जा सकेगा. पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को जमकर हेक्टाकॉप्टर तथा अन्य ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. पाकिस्तान नए मौजूदा आतंकवादी संगठनों के हर आतंकवादी को अब ड्रोन ट्रेनिंग दे रहा है. इसका मकसद पंजाब और कश्मीर से जुड़े इलाकों में बड़ी वारदात करना है. सुरक्षा और खुफिया एजेंसी को पता चला है कि चीन की मदद से पाकिस्तान लगभग 50 ऐसे लॉजिस्टिक ड्रोन तैयार कर रहा है जिसमें कम वजन का आदमी जिसका वजन 60 से 65 किलो तक का हो सकता है, उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा.

सुरक्षा और खुफिया एजेंसिंयों के हाथ अनेक ऐसे वीडियो लगे हैं जिनमें पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को हेक्टाकॉप्टर जैसे बड़े ड्रोन तथा अन्य ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. इन ड्रोन के जरिए हथियारों और विस्फोटक को तो भेजा ही जा सकता है. दिलचस्प है कि ड्रोन का यह प्रशिक्षण पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में लगभग हर जगह पर दिया जा रहा है और उनमें खैबर-पख्तूनख्वा से लेकर आजाद कश्मीर तक शामिल है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से आतंकवादियों को ड्रोन को चलाने वाले रिमोट को चलाना सिखाया जा रहा है, जिससे वह आसानी से विस्फोटक और हथियार एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचा सकें.

सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक आला अधिकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में अब जम्मू कश्मीर सीमा पर बर्फ के कारण घुसपैठ लगभग असंभव हो जाएगी. लिहाजा, ऐसे में यह लॉजिस्टिक ड्रोन इन आतंकवादियों के लिए बड़े पैमाने पर काम आएंगे. यही कारण है कि पाकिस्तान अब अपने प्रत्येक आतंकवादी को ड्रोन प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे आने वाले समय में उनकी मारक क्षमता और ज्यादा हो सके. ध्यान रहे कि पंजाब की सीमा पर आए दिन ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पदार्थ पाकिस्तान से भेजा जाता है जिन्हें अनेक बार सुरक्षा एजेंसी द्वारा पकड़ भी लिया जाता है.

Tags: China, Pakistani Terrorist

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 16:58 IST

Read Full Article at Source