प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार घोषणा की थी कि आने वाले दिनों में वह चाहते हैं कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करें. प्रधानमंत्री ने अपने इस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए उड़ान योजना की शुरुआत की, जिसके कारण हवाई यात्रा सस्ती हुई है. इसके साथ ही साथ अब दूरदराज इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी पहुंच गई है.
इस तरह शुरू हुई यह योजना
उड़ान योजना की शुरुआत 21 अक्तूबर 2016 को आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सुलभ और किफायती बनाने के उद्देश्य से की गई थी. योजना के तहत करीब 500 किमी की एक घंटे की यात्रा के लिए हवाई किराया 2,500 रुपये तक सीमित है. गौरतलब है कि इस योजना के बाद मुंद्रा (गुजरात) से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तथा हिमाचल के कुल्लू से तमिलनाडु के सलेम तक उड़ान ने देशभर में कनेक्टिविटी बढ़ी है. इसके बाद दरभंगा, प्रयागराज, हुबली, बेलगाम, कन्नूर हवाईअड्डे इसी योजना के तहत ही अस्तित्व में आए.
पीएम नरेंद्र ने 8 वी वर्षगांठ में लिखा यह संदेश
PM मोदी ने X पर लिखा, ‘हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि से लेकर अधिक हवाई मार्गों तक, इस योजना ने करोड़ों लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा सुनिश्चित की है. साथ ही, इसका व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है. आने वाले समय में, हम विमानन क्षेत्र को मजबूत करते रहेंगे और लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और आराम पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’
इस योजना के 8 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पीएम के विजन से प्रेरित पहल ने न केवल देश के दूरदराज के क्षेत्रों को हवाई मार्गों से जोड़ा है, बल्कि नए युग के भारत की महत्वाकांक्षाओं को भी उड़ान दी. योजना ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में हवाई नेटवर्क को बढ़ाया है.
बीजेपी के युवा नेता और प्रवक्ता जयराम विप्लव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण आज उड़ान योजना के कारण देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ी है. जयराम विप्लव कहते हैं कि उड़ान योजना के तहत सुदूर इलाकों को जोड़ने का काम किया गया है साथ ही साथ इसे आर्थिक तौर पर फायदेमंद योजना के तौर पर देखा जा रहा है. जयराम विप्लव का कहना है कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है इसके साथ ही साथ सुदूर इलाकों को भी पहचान मिल रही है
Tags: Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
October 22, 2024, 17:58 IST