Last Updated:March 18, 2025, 15:37 IST
PM Modi Writes To Sunita Williams: प्रधानमंत्री मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री और "भारत की बेटी" सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की कामना की तथा 1.4 अरब भारतीयों...और पढ़ें

PM ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी की कामना कीपीएम मोदी ने सुनीता को पत्र लिखकर गर्व व्यक्त कियासुनीता विलियम्स को भारत की बेटी कहाPM Modi Writes To Sunita Williams: नासा (NASA) के अनुभवी वैज्ञानिक, भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटने की लंबी यात्रा कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षित वापसी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि 1.4 अरब भारतीय उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं.
शनिवार रात को एक नई टीम के अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद, बुच, सुनीता और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री मंगलवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होकर धरती पर लौटने के लिए 17 घंटे की यात्रा शुरू की.
PM मोदी ने और क्या-क्या लिखा?
1 मार्च को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा, “जब मैंने अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की, तो मैंने आपके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. 1.4 अरब भारतीय हमेशा आपकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं. हाल की घटनाओं ने फिर से आपके प्रेरणादायक साहस और धैर्य को प्रदर्शित किया है.”
आप हमारे दिलों के करीब- PM मोदी
PM मोदी ने पत्र में आगे लिखा, “भले ही आप हजारों मील दूर हैं, फिर भी आप हमारे दिलों के करीब हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मिस बोनी पंड्या आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि दिवंगत दीपक भाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है. मुझे 2016 में अमेरिका की यात्रा के दौरान आपसे और दीपकभाई से मुलाकात की याद है.”
उन्होंने पत्र में आगे कहा, “आपकी वापसी के बाद, हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिष्ठित बेटियों में से एक की मेजबानी करना गर्व की बात होगी.”
First Published :
March 18, 2025, 15:37 IST