1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके ढेर, ओडिशा भी नक्सल मुक्त बनने की राह पर

2 hours ago

Last Updated:December 25, 2025, 14:54 IST

कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उइके, जिस पर एक करोड़ का इनाम था, ओडिशा में एनकाउंटर में मारा गया. अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.

1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके ढेर, ओडिशा भी नक्सल मुक्त बनने की राह पर

ओडिशा के कंधमाल जिले में कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उइके मारा गया है. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. ओडिशा में एक एनकाउंटर में वह मारा गया. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक उइके सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. उस पर 1.1 करोड़ का इनाम था. उसकी मौत नक्सलियों के खिलाफ अभियान में एक बहुत बड़ी सफलता है.

इससे पहले कंधमाल जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में एक महिला कैडर सहित तीन नक्सली मारे जाने की सूचना आई. पुलिस के मुताबिक बुधवार को भी इलाके में दो नक्सली मारे गए थे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि उइके भी मारा गया. इस तरह बीते दो दिनों में छह नक्सली ढेर हो चुके हैं. गुरुवार तड़के बेलघर पुलिस थाना क्षेत्र के गुम्मा जंगल में गोलीबारी हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों नक्सली पुरुषों की पहचान भाकपा (माओवादी) की क्षेत्र समिति सदस्य बारी उर्फ ​​राकेश और दलम सदस्य अमृत के रूप में हुई है, दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उन पर कुल मिलाकर 23.65 लाख रुपये का इनाम था.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ स्थल के पास से एक अन्य महिला कैडर का शव बरामद किया गया, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एक गुप्त सूचना के आधार पर, ओडिशा पुलिस के एसओजी (विशेष अभियान समूह) की एक छोटी मोबाइल टीम ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया, जहां उनका सामना नक्सलियों से हुआ. उन्होंने कहा, ‘उनके बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप नक्सली मारे गए.’

अधिकारी ने कहा, ‘दो पुरुष नक्सलियों के शव तुरंत बरामद कर लिए गए, जबकि एक अन्य महिला विद्रोही का शव कुछ दूरी पर बाद में मिला.’ एक रिवॉल्वर, एक राइफल और एक वॉकी-टॉकी सेट वहां से बरामद हुआ. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. यह गोलीबारी पड़ोसी मलकानगिरी जिले में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया के सामने 22 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के एक दिन बाद हुई.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 25, 2025, 14:48 IST

homenation

1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके ढेर, ओडिशा भी नक्सल मुक्त बनने की राह पर

Read Full Article at Source