10000 लोग...DJ बिल्ली और मजा आ गया...छोटी काशी मंडी में पहली बार मनी ऐसी होली

10 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 06:59 IST

Mandi Holi Celebrations: मंडी के सेरी मंच पर इस बार होली का उत्सव युवा जोश और नए अंदाज में मनाया गया, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. बेहतरीन साउंड क्वालिटी और फूलों की बरसात ने लोगों को खूब लुभाया.

10000 लोग...DJ बिल्ली और मजा आ गया...छोटी काशी मंडी में पहली बार मनी ऐसी होली

सेरी मंच पर होली का उत्सव मनाने के लिए 10 हजार से ज्यादा की भीड़ उमड़ी थी.

हाइलाइट्स

मंडी में 10 हजार से ज्यादा लोग होली उत्सव में शामिल हुए.बेहतरीन साउंड क्वालिटी और फूलों की बरसात ने लोगों को लुभाया.आयोजन में इजरायली डीजे मैजिक, डीजे बिल्ली और डीजे भानु ने धूम मचाई.

मंडी. हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के सेरी मंच पर पिछले करीब 20 वर्षों से होली पर्व को सामूहिक तौर पर मनाने की परंपरा चली आ रही है. लेकिन इस बार इस आयोजन को युवा जोश के साथ एक नए अंदाज में मनाने का प्रयास किया गया, जिसे मंडी वासियों ने खूब सराहा.

आयोजक धर्मेंद्र राणा के साथ युवा टीम जुड़ी जिसमें दीप कपूर, कर्तव्य वैद्य, मोनिका ठाकुर और वीनिता ठाकुर शामिल रहीं. इन्होंने इस बार कुछ ऐसे इंतजाम किए कि जो लोग सेरी मंच पर नहीं भी आते थे वो भी इस बार खुद को यहां लाने से रोक नहीं पाए. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सेरी मंच पर होली का उत्सव मनाने के लिए 10 हजार से ज्यादा की भीड़ उमड़ी थी.

सबसे ज्यादा मजा बेहतरीन साउंड क्वालिटी से आया. होली का त्यौहार मनाने आए लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसा भव्य आयोजन इससे पहले सेरी मंच पर कभी नहीं देखा. उन्हें साउंड क्वालिटी ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया और गानों पर वे जमकर झूमे. लोगों का कहना है कि होली पर ऐसा ही आयोजन अब हर वर्ष होना चाहिए और भविष्य में इस आयोजन को एक नए मुकाम पर ले जाया जाना चाहिए.

मंडी जिला में रियासतकाल से ही होली के त्यौहार को एक दिन पहले मनाने की परंपरा रही है.

गौरतलब है कि इस बार आयोजकों ने 28 लाइनर वाले डीजे सिस्टम को इंस्टॉल किया हुआ था. इससे पहले सेरी मंच पर सिर्फ 8 लाइनर डीजे सिस्टम ही लगाया जाता था. यानी जो साउंड सिस्टम इस बार लगा था वो इससे पहले के मुकाबले लगभग 4 गुणा अधिक था. डीजे सेरी मंच पर बज रहा था लेकिन उसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दे रही थी. यही कारण रहा कि लोग खुद को सेरी मंच तक लाने से रोक नहीं पाए. इसके साथ ही इजरायली डीजे मैजिक, डीजे बिल्ली और डीजे भानु ने भी लोगों को झूमाने पर मजबूर कर दिया.

मंडी के सेरी मंच पर होली खेलने पहुंचे युवा.

लोगों पर पहली बार फूलों की बरसात भी की गई. इसके लिए भी अलग से प्रबंध किए गए थे. आयोजक कर्तव्य वैद्य और मोनिका ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बार आयोजन में काफी कम समय मिला, लेकिन कम समय में भी बेहतरीन प्रबंध करने का प्रयास किया. भविष्य में इस आयोजन को इससे भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन, पुलिस और मंडी शहर वासियों सहित सभी से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इस सहयोग की उम्मीद जाहिर की.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

March 14, 2025, 06:59 IST

Read Full Article at Source