Last Updated:March 14, 2025, 19:25 IST
West Bengal Ram Navami News: पश्चिम बंगाल में इस बार रामनवमी पर्व बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी ने इसके लिए अभी से ही प्लान बना लिया है. पार्टी के एक दिग्गज नेता ने इसकी जानकारी दी है.

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर्व को लेकर खास प्लानिंग की है. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
बीजेपी ने रामनवमी के लिए बनाया खास प्लानसुवेंदू अधिकारी ने महाप्लान की दी जानकारी2000 रैलियां निकालने का किया गया है दावाकोलकाता. होली की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी को व्यापक पैमाने पर मनाने की रणनीति तैयार करने का दावा कर दिया है. बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने इसको लेकर बड़ी बात कही है. दिलचस्प बात यह है कि साल 2026 में मार्च-अप्रैल के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी के इस महाअभियान को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले साल रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में खूब अफरा-तफरी मची थी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब भाजपा ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में व्यापक पैमाने पर रामनवमी का त्योहार मनाने की घोषणा कर दी है.
बीजेपी के सीनियर लीडर सुवेंदू अधिकारी ने शुक्रवार 14 मार्च 2025 को रामनवमी को लेकर पार्टी के प्लान के बारे में बताया. बता दें कि इस बार 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी मनाया जाएगा. सुवेंदू अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम (पूर्वी मेदिनीपुर) में आयोजित एक कार्यक्रम में रामनवमी प्लान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने रामनवमी के आयोजकों से कहा कि उन्हें रामनवमी के मौके पर धार्मिक जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना करने के लिए हमें किसी के परमिशन की जरूरत नहीं है.
2000 रैलियां, 10000000 हिन्दुओं का जुटान
भाजपा के सीनियर लीडर सुवेंदू अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में इस बार रामनवमी के मौके (6 अप्रैल 2025) पर राज्यभर में तकरीबन 2000 जुलूस निकाले जाएंगे. इन रैलियों में 1 करोड़ से ज्यादा हिन्दुओं के हिस्सा लेने की संभावना है. सुवेंदू अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल करीब 50,000 हिंदुओं ने करीब 1,000 रामनवमी रैलियों में हिस्सा लिया था. इस साल कम से कम 1 करोड़ हिंदू 6 अप्रैल को 2000 रैलियां निकालकर पूरे राज्य में सड़कों पर उतरेंगे. जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति न लें. भगवान राम की पूजा करने के लिए हमें अनुमति की आवश्यकता नहीं है. हम शांतिपूर्ण रहेंगे, लेकिन यह सुनिश्चित करना प्रशासन का काम है कि दूसरे लोग भी शांतिपूर्ण रहें.’
सुवेंदू अधिकारी के दावे पर बिफरी TMC
सुवेंदू अधिकारी ने घोषणा की कि इस साल के अंत तक उनके निर्वाचन क्षेत्र सोनाचूरा में राम मंदिर का निर्माण कर लिया जाएगा. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी सीपीआई (एम) ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए उन पर विभाजन और धर्म की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया. TMC के सीनियर लीडर और ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम ने सुवेंदू अधिकारी के दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘राज्य के लोग सुवेंदू अधिकारी जैसे भाजपा नेताओं की किसी भी बयानबाजी से प्रभावित नहीं होंगे. हर किसी को धार्मिक अनुष्ठान करने और त्योहारों को अपनी इच्छानुसार मनाने का अधिकार है. रामकृष्ण, विवेकानंद, श्री चैतन्य और रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि पर लोगों को कट्टरपंथियों के बयानों से प्रभावित नहीं किया जा सकता. जो लोग रामनवमी पर रैलियां निकालना चाहते हैं, वे ऐसा करेंगे. उन्हें सुवेंदू अधिकारी के कहने की जरूरत नहीं है.’
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
March 14, 2025, 19:25 IST