नई दिल्ली (UPSC Interview 2024 Date). संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंटरव्यू 2024 शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी परीक्षा 3 चरणों में होती है- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. इस हिसाब से यूपीएससी इंटरव्यू इस सरकारी भर्ती परीक्षा का आखिरी चरण है. यूपीएससी इंटरव्यू 2024 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
इस साल 2845 अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं. अब ये सभी अभ्यर्थी यूपीएससी इंटरव्यू देंगे (UPSC Interview 2024 Schedule). यूपीएससी इंटरव्यू 2024 देने से पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए डीएएफ फॉर्म जमा करना अनिवार्य है. यूपीएससी पैनल ज्यादातर सवाल इसी फॉर्म के आधार पर पूछता है. इसलिए इसमें किसी तरह की गलती या झूठ की गुंजाइश न रखें. जानिए यूपीएससी इंटरव्यू 2024 से जुड़ी कुछ खास बातें.
रद्द हो जाएगी इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी
संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक DAF-II जमा नहीं करेंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उन्हें ई-समन लेटर भी जारी नहीं किया जाएगा. DAF-II एक विस्तृत आवेदन पत्र है. इसे यूपीएससी मुख्य परीक्षा के बाद भरा जाता है. UPSC जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी करेगा. यही आपका ऑनलाइन कॉल लेटर कहलाएगा.
यह भी पढ़ें- UPSC में DAF क्या है? इंटरव्यू में इसी से पूछे जाते हैं सवाल, भरने में न करें गलती
यूपीएससी इंटरव्यू कितने बजे होगा?
संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन में लिखा है कि आयोग ने 9 दिसंबर 2024 को यूपीएससी मेंस 2024 रिजल्ट जारी किया था. यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 07 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच इंटरव्यू देंगे. यूपीएससी इंटरव्यू को ही पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है. यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यह इंटरव्यू 2 शिफ्ट में होगा. सुबह की शिफ्ट वालों को 09 बजे रिपोर्ट करना होगा और दोपहर वालों को 1 बजे.
यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर केस के बाद बदल गया सिस्टम, UPSC भर्ती परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव
यूपीएससी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी मॉक इंटरव्यू अटेंप्ट करके तैयारी परख सकते हैं (UPSC Mock Interview). इससे आपको अपनी कमियों की जानकारी भी मिल जाएगी.
Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc result
FIRST PUBLISHED :
December 22, 2024, 12:11 IST