Amit Shah Tripura Visit: गृहमंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने त्रिपुरा में लोगों से पूछा कि लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिला कि नहीं. यहां वह ब्रू रियांग समुदाय के लोगों से मिले और उनसे बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के अब तक के वे काम जिनसे संतुष्टि मिलती है उसमें से सबसे अहम ब्रू रियांग सेटलमेंट का काम है.
गृहमंत्री अमित शाह ने आज इन इलाकों का दौरा किया और 650 सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. ढिलाई इलाके में गृहमंत्री अमित शाह ने ब्रू रियांग के इन शरणार्थियों से मुलाकात की. बासा ढलाई में पुनर्वास कालोनी जहां 440 परिवारों को बसाया गया है जो मिजोरम से आए थे और त्रिपुरा में रह रहे थे. गृहमंत्री ने यहां लोगों से पूछा कि उनके पास रोजगार का साधन क्या है. स्कूलों की हालत के बारे में भी उन्होंने उनसे पूछताछ की. शाह ने लोगों से पूछा कि उनके स्कूलों में शिक्षक हैं या नहीं.
कभी झोपड़े में जीते थे जीवन.. बोले शाह
अमित शाह ने कहा, मुझे आज भारी संतोष हो रहा है.. 35 साल तक इन लाल सलाम वाले भाइयों को इन ब्रू भाइयों का दर्द नहीं दिखा…ऐसी कई योजनाएं कांग्रेस शासन में बनती थीं लेकिन पूरा नहीं नहीं होता. शाह ने कहा कि 1998 से ये लोग बुरी तरह एक ही झोपड़े में जीवन जीने के लिए मजबूर थे मगर ये किसी राजनेता को नहीं दिखा. उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जनसभा में कहा कि 900 करोड़ की लागत से 11 गांव बसाए गए हैं. अच्छे से बसी इन कॉलोनियों में बेहतर काम राशन, मतदाता सूची, हेल्थ और अब कॉपरेटिव सोसायटियों से जोड़ने का काम शुरू हो रहा है.
विकास की नई योजनाओं के बारे में बताया…
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों की सरकार में 2.5 प्रतिशत लोगों को शुद्ध पानी मिलता था मगर आज 85 प्रतिशत लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है…. आज 80% लोगों के स्वस्थ का खर्चा भारत सरकार उठा रही है. उन्होंने कहा कि आज त्रिपुरा के स्कूलों में ड्रॉप आउट 3 प्रतिशत से भी कम है.
आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए शाह ने कहा कि त्रिपुरा का बांग्लादेश के बंदरगाहों के जरिए माल वाहक का काम शुरू हो जाएगा. चटगांव के जरिए पूरे देश और विदेश से आवाजाही शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने त्रिपुर सुंदरी का सुंदर मंदिर बनाने का काम शुरू होने की बात कही कि आज से 10 साल बाद त्रिपुरा में जो परिवर्तन दिखेगा उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकेगा.
ब्रू रियांग की सेटलमेंट कॉलोनी ब्रूहापारा भी पहुंचे शाह..
शाह ने ब्रूहापारा शरणार्थी कैंप का दौरा भी किया. शाह ने उन घरों का दौरा किया लोगों से पूछा कि उनका समय पर राशन मिलता है या नहीं. यहां भी शाह ने युवाओं से बात करके कहा कि सभी लोग भारत सरकार की योजनाओं का वह पूरा लाभ उठाएं.
गौरतलब है कि 4 साल पहले भारत सरकार मिजोरम सरकार त्रिपुरा सरकार और ब्रू रियांग के प्रतिनिधियों के बीच चार पक्षीय समझौता हुआ जिसके पास इस सेटलमेंट को विकसित किया गया. सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया और उसके लिए 900 करोड रुपए की लागत से 11 स्थान को चिन्हित किया गया.
Tags: Amit shah, Tripura News
FIRST PUBLISHED :
December 22, 2024, 14:26 IST