बड़ा कलेजा...एम्प्लॉई को गिफ्ट में टाटा कार, रॉयल एनफील्ड बाइक, एक्टिवा, न्यू ईयर से पहले दिल बाग-बाग
/
/
/
बड़ा कलेजा...एम्प्लॉई को गिफ्ट में टाटा कार, रॉयल एनफील्ड बाइक, एक्टिवा, न्यू ईयर से पहले दिल बाग-बाग
चेन्नई. देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने एंम्प्लॉई को आकर्षक गिफ्ट देती हैं. कुछ कंपनियां तो अपने कर्मचारियों को ऐसा उपहार देती हैं, जिनकी हर तरफ चर्चा होती है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला काम किया है. एम्प्लॉई को गिफ्ट में ऐसी चीजें दी गईं जिनसे कर्मचारियों का दिन बन गया. उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह का उपहार भी मिलेगा. जी हां… बात हो रही है चेन्नई की सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की. कंपनी ने कड़ी मेहनत कर कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचाने में योगदान करने वाले कर्मचारियों को गिफ्ट में टाटा की कार, रॉयल एनफील्ड बाइक और एक्टिवा स्कूटर्स दिए हैं.
Tags: Business news, Chennai news, News
FIRST PUBLISHED :
December 22, 2024, 17:47 IST